टेक्‍नोलॉजी

व्हाट्सएप के Forwarded Messages के नियमों में हुआ बदलाव, जानिए नया अपडेट

नई दिल्ली: WhatsApp समय-समय पर नए अपडेट्स जारी करता रहता है जिससे यूजर्स को नए फीचर्स मिलते रहते हैं. आज हम आपको वॉट्सएप के उस अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका यूजर्स को काफी समय से इंतजार था. इस अपडेट से WhatsApp के फॉरवर्डेड मैसेज (Forwarded Messages) से आप छुटकारा पा सकेंगे. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..

WABetaInfo के हिसाब से WhatsApp ने अपने कुछ खास यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिससे यूजर्स फॉरवर्डेड मैसेज (Forwarded Messages) के झंझट से छुटकारा पा सकेंगे. इस अपडेट से आप एक मैसेज को, एक बार में केवल एक ही ग्रुप चैट में फॉरवर्ड कर सकेंगे. चलिए जानते हैं कि ये नया अपडेट काम कैसे करता है और कौन से यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.


अगर आप सोच रहे हैं कि ये नया फीचर कैसे काम करेगा तो आपको इस खबर को आगे पढ़ना होगा. WABetaInfo से मिले स्क्रीनशॉट्स के हिसाब से अगर आप एक मैसेज को एक ग्रुप चैट में फॉरवर्ड कर चुके हैं तो आप उसे दूसरे चैट्स में एक साथ नहीं भेज पाएंगे. अगर आप एक से ज्यादा चैट्स में इस मैसेज को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो आपको हर ग्रुप चैट के लिए इसे अलग से सिलेक्ट करना होगा. एक बार में एक से ज्यादा चैट्स को अगर आप मैसेज भेजने की कोशिश करेंगे तो आपको स्क्रीन पर WhatsApp की तरफ से एक मैसेज दिख जाएगा जिसमें यह लिखा होगा कि फॉरवर्डेड मैसेज को कई बार में एक ही ग्रुप चैट में भेजा जा सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को फिलहाल WhatsApp ने अपने बीटा (Beta) यूजर्स के लिए जारी किया है. WhatsApp beta for Android 2.22.7.2 के लिए इस फीचर को जारी किया जा चुका है और अब इसे WhatsApp beta for iPhone 22.7.0.76 के लिए भी इसे रोलआउट किया जा रहा है. यह उम्मीद की जा रही है कि WhatsApp के इस अपडेट को जल्द ही ऐप के सारे यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

Share:

Next Post

रेत खनन मामला: ED ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली: हाल ही में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामंने आई है. खबर है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ अवैध रेत खनन मामले में चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि […]