dकटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र (Barhi Police Station Area) के गैरतलाई गांव निवासी एक किसान को 32 लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर ठगी (Fraud on complaint of farmer) करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि गैरतलाई गांव निवासी वंशधारी यादव अपने खेत को ट्रैक्टर के माध्यम से समतल करा रहा था, इसी दौरान उसके घर पर तीन युवक पहुंचे। युवकों ने वंशधारी यादव से कहा कि जो खेत वह लेबल करा रहा है उसके बदले उसे 32 लाख रुपए मिल सकते हैं जिसके लिए 5 लाख उसे देना पड़ेगा। 32 लाख रुपए मिलने की लालच में आकर किसान वंशधारी यादव बैंक पहुंचा और चैक से पांच लाख रुपए निकालकर युवक को दे दिया।
जिसके बाद तीनों युवक उसे बैंक से कोनिया गांव तक लाये और फिर उसे वहां छोड़कर चले गए। वंशधारी यादव जब अपने खेत पहुंचा तो वहां पर खेत को समतल कर रहे ट्रैक्टर चालक भी नहीं मिले। जिसके बाद उसने अपने साथ हुई 5 लाख रुपए की ठगी की शिकायत बरही पुलिस थाने में की। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में ठगी करने वाला एक युवक स्पष्ट देखा जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित मुरैना रेलवे स्टेशन (Morena railway station located in station road police station area) पर शुक्रवार की शाम एक एक युवक को गोली (Gun) मारकर घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि रितिक पुत्र हरेन्द्र सिंह परमार निवासी […]
बांधवगढ़ के खुलने से प्रतिदिन शहर पहुंच रहे 40 से 50 विदेशी जबलपुर। ओमीक्रोन का खतरा पूरे देश में बना हुआ है, जिसको लेकर जबलपुर प्रशासन भी एहतियात बरतने में लगा हुआ है परंतु सबसे बड़ी समस्या जो देखने वाली सामने आ रही है। वह यह है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क खुलने से रोज डुमना […]
सिवनी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में विचाराधीन कैदी (undertrial prisoner) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. कैदी की लखनादौन उप जेल बंद था. उस पर नाबालिग से रेप और हत्या (Rape and murder of minor) का आरोप था. लखनादौन पुलिस के मुताबिक, कैदी का नाम अर्जुन मर्सकोले था. रविवार को […]
उज्जैन। बाबा महाकाल (Baba Mahakal) ने उज्जैन (Ujjain) वासियों की पुकार सुन ली। यूक्रेेन के टेर्नोपिल (Ternopil of Ukraine) में फंसी एक बेटी आशी जहां सोमवार को दिल्ली आ गई वहीं मेघा रोमानिया (Megha Romania) पहुंच गई। एक बेटा पार्थ अभी भी यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसा है, जहां से वह निकल नहीं पाया […]