मध्‍यप्रदेश

प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के नाम पर सोशल मीडिया पर ठगी

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मि श्रा (Pt. Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के नाम पर रुपये वसूले जाने और धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद मंडी थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


पुलिस के अनुसार कुबेरेश्वर धाम मंदिर समिति ने मंडी थाने में एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि सोशल साइट पर राजस्थान का एक युवक ने कुबेरेश्वर धाम के नाम से आईडी बना ली है और लोगों से रुद्राक्ष के नाम पर रुपये वसूल रहा है। शिकायत के बाद मंडी थाना पुलिस ने जोधपुर राजस्थान में रहने वाले विकास विश्नोई के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, सायबर की टीम सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से अध्ययन कर रही है। पुलिस के अनुसार कितने लोगों से रूद्राक्ष के नाम पर ठगी की गई है। इसके संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Share:

Next Post

MP: 4 साल पहले गुम हुआ बच्चा आधार कार्ड के जरिए परिवार से मिला

Sun Jan 8 , 2023
सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में आधार कार्ड, चार साल से बिछड़े एक दिव्यांग बच्चे (children with disabilities) को अपने परिजनों से मिलाने में बहुत बड़ा आधार बना। दरअसल, परिवार से बिछड़कर सतना पहुंचे मानसिक दिव्यांग ऋषभ (Mentally challenged Rishabh) को आधार कार्ड ने उसके परिवार से दोबारा मिलवा दिया। बीते चार साल से […]