क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

छिंदवाड़ाः दुष्कर्म के बाद 7 वर्षीय की बच्ची की हत्या, शव को दफनाया

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) में जुन्नारदेव थाना क्षेत्र (Junnardev police station area) में रहने वाले एक युवक ने सात साल की बालिका (seven year old girl) के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने शव को ले जाकर दफना दिया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने 12 घंटे मे ही मामले की गुत्थी सुलझा दी। घटना मंगलवार को जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में हुई।


एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित सोनू (19) पुत्र दिनेश पंद्राम निवासी ग्राम धानाखेड़ा दो दिन पूर्व अपनी बुआ के यहां खैरवानी आया हुआ था। मंगलवारको बुआ गन्ना काटने खेत गई हुई थी। घर में नाबालिग अकेली थी। आरोपित ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपित ने उसे कुल्हाड़ी मार दी। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। उसने उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने इस घटना से बचने के लिए शव को घर में ही लकड़ियों में छुपा दिया। जब शाम को नाबालिग के परिजन पहुंचे, तो लड़की घर पर नहीं मिली। पड़ौसियों और रिश्तेदारों में भी पूछताछ की। इसके बाद भी कोई पता नहीं चला। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।

जब पुलिस जांच करने घर पहुंची, तो मामला संदिग्ध नजर आया। आरोपी से पूछा गया तो उसने बताया कि मुझे नहीं पता कहां गई। इधर-उधर छिपते-छिपाते रहा और खुद को बचाते रहा। रात को मौका पाकर आरोपी ने शव को शमशान घाट में दफना दिया। जब पुलिस ने आरोपित से शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में टीम बनाई गई। टीम ने इस मामले का पटाक्षेप कर दिया।

Share:

Next Post

मप्रः चैत्र माह से अगले वर्ष तक मनाया जाएगा गौ-वंश रक्षा वर्ष, गौ-शालाओं की राशि में होगी वृद्धि

Thu Mar 7 , 2024
– दुर्घटना का शिकार होने वाली गायों के उपचारार्थ ले जाने के लिये प्रति 50 किमी हाईड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल की व्यवस्था होगी भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में गौ-माता (Mother cow) और गौ-वंश के संरक्षण (cow progeny protection) के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए […]