भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुख्यमंत्री ने देर रात पेसा समन्वयकों से निवास पर की चर्चा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम को जमीन पर उतारने की जवाबदारी पेसा समन्वयकों की है। सरकार और जनता के बीच पेसा समन्वयक सेतु का कार्य करें। अथक प्रयास से पेसा नियम का क्रियान्वयन हो। अनुसूचित जनजाति के लोगों को पेसा नियम की जानकारी देकर जागरूक करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान देर रात्रि में निवास कार्यालय के समत्व भवन में पेसा नियम के क्रियान्वयन के लिए बनाये गये जिला और ब्लॉक समन्वयकों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला और ब्लॉक समन्वयक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आपके सहयोग से हम पेसा नियम को समाज की भलाई और कल्याण के लिए नीचे तक लागू करके रहेंगे। आपके द्वारा किए जा रहे नवाचारों से मुझे संतोष महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में जनजातियों के अधिकार उन्हें भलीभांति समझाये जायें। ग्राम सभा के दायरे में आने वाले अधिकारों को आप ढंग से समझकर जनता को जानकारी दें। जनजातियों की गरीबी दूर कर उन्हें स्वाभिमान से जीवन जीने के लिए प्रेरित करें।



मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनजाति समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान के रूप में कार्य करें। मैंने अपनी जिंदगी को गरीबों के कल्याण और विकास का मिशन बना लिया है। आप भी अपनी जिंदगी को मिशन बनाकर कार्य करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने के लिए बनाई गई है। बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति के परिवारों के पोषण स्तर में सुधार आया है। यह राज्य सरकार की महिलाओं को पोषण आहार अनुदान योजना से ही संभव हुआ है।

जिद जुनून से काम करें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रशासनिक अमले के साथ आप लोग जिद, जुनून और जज्बे से कार्य करें। मनोबल अच्छा रखकर अपने कार्य में जुटे रहें। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए अनेक सुविधायें प्रदान की जा रही है। बच्चों को नि:शुल्क साइकिल, पुस्तकें, गणवेश, छात्रवृत्ति और छात्रावास आदि की सुविधायें दी जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं। गरीबों को रहने के लिए जमीन के पट्टे भी राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। आप लोग शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोशिश करें। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत जनता की समस्याओं का निराकरण तेजी से हो रहा है। जनता को सेवाओं का लाभ दिलाना और मदद करना ईश्वरीय कार्य है, इसमें तेजी से जुटे रहें। जिला और ब्लॉक समन्वयकों ने पेसा नियम के क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।

Share:

Next Post

कर्नाटक में सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की

Sat May 20 , 2023
बेंगलुरू । सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री के रूप में (As the 24th Chief Minister of Karnataka) और डी.के. शिवकुमार (DK Shivakumar) ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर (As Deputy Chief Minister) शपथ ग्रहण की (Sworn In) । मुख्यमंत्री के रूप में सिद्दारमैया का यह दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने पहले 2013 और 2018 के […]