बड़ी खबर व्‍यापार

’12 साल तक के बच्चों को उड़ान के दौरान कम से कम एक अभिभावक के साथ ही सीट मिले’, DGCA का निर्देश

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एयरलाइनों को 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कम से कम उनके माता-पिता या अभिभावक के साथ सीट आवंटित करनी चाहिए जो एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे हों।


डीजीसीए ने कहा, “एयरलाइंस यह सुनिश्चित करेगी कि 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कम से कम उनके माता-पिता या अभिभावकों में से एक के साथ सीट आवंटित की जाए, जो एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे हैं और इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा।”

Share:

Next Post

सूखा राहत राशि को लेकर केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे CM सिद्धारमैया, बोले- सौतेला व्यवहार हो रहा

Tue Apr 23 , 2024
बंगलूरू। बंगलूरू में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित कई नेताओं ने केंद्र द्वारा दिए जाने वाले सूखा राहत राशि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य के 223 तालुके सूखे […]