विदेश

‘चीन ने तोड़े समझौते, पाकिस्तान चला रहा आतंकी अड्डे’, जयशंकर का दोनों पड़ोसियों पर निशाना

विएना। ऑस्ट्रिया यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन व पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा है। दोनों देशों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन ने समझौते तोड़े और एलएसी की स्थिति एक तरफा ढंग से बदलने की कोशिश की। इसी कारण चीन के साथ तनाव कायम है। वहीं, पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा बना हुआ है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने विएना से चीन व पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया। सधे शब्दों में उन्होंने दुनिया को बताया कि चीन ने किस तरह से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को बदलने का प्रयास किया। जयशंकर ने कहा कि यह सैटेलाइट युग है, इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की तस्वीरें साफ दिखती हैं। इनसे इनकार नहीं किया जा सकता।

चीन तस्वीरें देख ले कि एलएसी पर पहले किसने सेना भेजी?
विदेश मंत्री ने कहा कि चीन के साथ हमारा समझौता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सेना तैनात नहीं करेंगे, लेकिन उसने इस समझौते का पालन नहीं किया। इस कारण दोनों देशों के बीच अभी तनावपूर्ण स्थिति है। इसी तरह दोनों देशों के बीच एलएसी को एकतरफा नहीं बदलने का समझौता है, इसके बाद भी उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की। जयशंकर ने कहा कि हमने सैन्य दबाव झेला, इसका कोई औचित्य नहीं है। रेकॉर्ड बहुत स्पष्ट है, क्योंकि आज बहुत पारदर्शिता है। उनके पास उपग्रह की तस्वीरें हैं। यदि आप देखोगे तो पता चलेगा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले किसने सेना भेजी?


पाकिस्तान में दिनदहाड़े चल रहे आतंकी शिविर
पाकिस्तान को लेकर जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी भर्ती शिविर व अड्डे चला रहा है। ये सब वह दिनदहाड़े कर रहा है। ऐसे में यह कैसे माना जा सकता है कि एक संप्रभु देश, जो अपनी सरजमीं का नियंत्रण करता है, उसे इसकी जानकारी नहीं है? इन अड्डों में आतंकियों को खासतौर से सेना और युद्ध की रणनीति का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ‘मैं उसके आतंकवाद के केंद्र (terror epicentre) से ज्यादा कठोर शब्द इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन हमारे साथ जो हो रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए इसे एपिक सेंटर कहा। एपिक सेंटर एक बहुत ही कूटनीतिक दुनिया का शब्द है। दरअसल पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसने कुछ साल पहले हमारी संसद पर हमला किया था।’ जयशंकर ने यह बात अपने बयान पर कि आतंकवाद का केंद्र भारत के करीब स्थित है, पर सफाई देते हुए कही।

पाकिस्तान को खरी खरी सुनाते हुए जयशंकर ने कहा कि यह वही देश है, जिसने मुंबई पर आतंकी हमला किया। होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों को मार दिया गया। वह रोजाना सीमा पार से आतंकवादी भेजता है।

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान से हथियारों के साथ भारत में चुपके से घुस रहा था, BSF ने देखते ही किया ढेर

Tue Jan 3 , 2023
पंजाब: पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. कश्मीर (Kashmir) से लेकर पंजाब (Punjab) तक पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि हर बार भारतीय सैन्य बल(Indian Army) पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं. आज सुबह पंजाब  में पाकिस्तान की ऐसी ही नापाक हरकत […]