विदेश

भारत से मुकाबले के लिए नई चालें चल रहा चीन, श्रीलंका को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा

कोलंबो। चीन अब भारत की बढ़ती ताकत का मुकाबला करने के लिए श्रीलंका को नियंत्रित करने की नई रणनीति तलाश रहा है। यह बात पॉलिसी रिसर्च ग्रुप (POREG) नामक एक थिंक टैंक ने कही है। उसने कहा, श्रीलंका में जारी आर्थिक मंदी के बीच, कोलंबो-नई दिल्ली में इन दिनों कूटनीतिक गतिविधियों की झड़ी लग गई है। ऐसे में भारत से मुकाबले को चीन एक नई रणनीति तलाश सकता है।

श्रीलंकाई वित्तमंत्री बेसिल राजपक्षे के आगामी दिनों में नई दिल्ली आने की संभावना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी व आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) सम्मेलन के लिए श्रीलंका जा सकते हैं।


पीएम के श्रीलंका दौरे की घोषणा होनी बाकी है। इससे पहले 18 मार्च को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर श्रीलंका दौरा करेंगे। इस कूटनीतिक पहल के बीच श्रीलंका छह दशकों के सबसे खराब वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।

थिंक टैंक ने कहा, श्रीलंकाई विदेशी मुद्र भंडार के लिए भारत दो चरणों में मदद करने वाला है। ऐसे में भारत से मुकाबला करने के लिए चीन अब श्रीलंका पर नियंत्रण करने की नई रणनीति तलाश सकता है। पीओआरईजी ने बताया कि चीन के लिए भारत-श्रीलंका के बीच बढ़ता साथ उसके हितों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए वह नई रणनीति पर काम कर रहा है।

Share:

Next Post

दो पहिया वाहनों पर बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली. दो पहिया वाहनों पर अब बच्चों के लिए हेलमेट (helmet for children on bike) और सेफ्टी बेल्ट जरूरी होगा. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने नोटिफिकेशन(Notification) जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल तीन बदलाव किए जा रहे हैं. […]