इंदौर न्यूज़ (Indore News)

30 दिन में चौथे बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार हो गया शहर

अब 13 से 15 तक जी-20 की बैठक, एयरपोर्ट से लेकर बायपास तक ब्रांडिंग की, अमेरिका से आया दल, पहुंचेंगे सभी मेहमान
इंदौर।  एक तरफ ग्रीन बॉण्ड (Green Bond) में इंदौर (Indore) ने रिकॉर्ड (Record) कायम किया, तो दूसरी तरफ बड़े आयोजनों की मेजबानी (Hosting) भी सफलतापूर्वक की जा रही है। मात्र 30 दिन में ही चौथा बड़ा आयोजन अभी 13 से 15 फरवरी तक जी-20 कृषि समूह (G-20 Agriculture Group) की बैठक का होने जा रहा है, जिसके लिए एयरपोर्ट से लेकर बायपास की होटल शेरेटन ( Hotel Sheraton) तक ब्रांडिंग की गई है। एक दर्जन से अधिक देशों से मेहमानों के इंदौर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। कल अमेरिका का दल आया तो अधिकांश प्रतिनिधि इंदौर पहुंच जाएंगे। तीन प्रमुख होटलों में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है, तो आयोजन स्थल पर मोटे अनाज यानी मिलेट की प्रदर्शनी (Millet Exhibition) के साथ उससे बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे।


पिछले महीने ही जनवरी में इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas Conference) के रूप में आयोजित किया गया। 8 से 10 जनवरी के इस आयोजन के बाद दो दिवसीय 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) भी आयोजित की गई, जिसमें 67 देशों के उद्यमी-निवेशक शामिल हुए, वहीं उसके बाद खेलो इंडिया (Khelo India) का आयोजन किया जा रहा है, जो अब अंतिम दौर में है और आज समापन समारोह हो रहा है, तो उसके तुरंत बाद जी-20 कृषि समूह की बैठक के आयोजन की मेजबानी के लिए इंदौर तैयार हो गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी इस बैठक की तैयारियों का लगातार अवलोकन कर रहे हैं। राजवाड़ा पैलेस में हेरिटेज वॉक होगा, तो मांडव का भी भ्रमण है। कुछ मेहमान महाकाल लोक देखने भी जाएंगे। 13 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा होटल शेरेटन में प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद जी-20 प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। कृषि स्टार्टअप प्रदर्शनी के साथ मोटे अनाज यानी मिलेट की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर का आयोजन मेहमानों के लिए किया गया है। 14 फरवरी को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत भाषण होगा और मांडव का भ्रमण भी है और 15 फरवरी को कृषि प्रतिनिधियों की बैठक के साथ इस आयोजन का समापन होगा। उसमें भी मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के माध्यम से भी जी-20 की इस बैठक का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, तो एयरपोर्ट पर भी विशेष लाउंज बनाया गया है, वहीं ब्रांडिंग भी की गई। एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर से लेकर विजय नगर और फिर वहां से एमआर-10 होते हुए बायपास तक जी-20 की ब्रांडिंग की जा रही है। मिलेट की रंगोली भी बनाई गई है, तो उससे संबंधित कई स्टॉल लगे हैं। जहां पर मेहमानों को नाश्ता कराया जाएगा, वहां एक छोटे-से गांव के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसमें पारम्परिक बर्तन, लकड़ी की गाड़ी, कुएं सहित अन्य ग्रामीण पृष्ठभूमि को प्रदर्शित किया गया है। मेहमानों को बांस की चटाइयों वाले बाघ प्रिंट, चंदेरी स्टॉल्स और भीम पेंटिंग उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। मुख्य आयोजन शेरेटन ग्रेंड में होगा, वहीं एक भोजन होटल मैरिएट में भी रखा गया है। कल अमेरिका का दल आया, वहीं आज भी कई मेहमानों के पहुंचने की जानकारी है। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चाइना, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, यूके, नीदरलैंड, सिंगापुर, नाइजीरिया के अलावा एडीबी और विश्व बैंक के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होने इंदौर आएंगे।


जनजातीय फूड फेस्टिवल के साथ जड़ी-बूटी मेला भी
लालबाग में आज जनजातीय फूड फेस्टिवल के साथ जड़ी-बूटी मेला भी लग रहा है। 9 दिनों तक यह आयोजन चलेगा। इसके संयोजक पुष्पेंद्र चौहान और बलराम वर्मा ने बताया कि आज शुभारंभ के साथ सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस मेले में 600 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। झूले और बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ फूड जोन भी रहेगा। ग्रामीण परिवेश के बीच दाल-पानिए, ज्वार की रोटी सहित मालवीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। मेले में रोजाना जड़ी-बूटियों का खजाना भी मिलेगा और आदिवासी लोक नृत्य के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा भी विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Share:

Next Post

हेरा फेरी 3 में दिखेंगे अक्षय कुमार? सुनील शेट्टी ने फिल्म को लेकर दी बड़ी जानकारी

Sun Feb 12 , 2023
डेस्क। फिल्म हेरा फेरी का सीक्वल पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की पिछली दो फिल्मोें में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने लीड रोल निभाया है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। वहीं, पिछले दिनों हेरा फेरी 3 अपनी […]