जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

हत्याओं और गोलीकांड से दहला शहर

  • भीमनगर और कंचनपुर में महिलाओं की हत्या तो कछपुरा और बेलखेड़ा में चली गोलियां

जबलपुर। शहर में कंचनपुर के सन सिटी और ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भीमनगर में हुई महिलाओं की हत्याओं के साथ ही कछपुरा और बेलखेड़ा में हुई गोली चालन की घटनाओं से शहर दहल उठा है। बीती रात जहां भीमनगर स्थित लालकुंआ क्षेत्र में एक तलाकशुदा 24 वर्षीय महिला की गला रेतकर और पत्थर पटकर हत्या कर दी गई, वहीं अधारताल थानाक्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर के सनसिटी में एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं आज सुबह ही मामूली विवाद पर बेलखेड़ा क्षेत्र में एक आरोपी ने गोली मारकर तीन युवकों को घायल कर दिया। ऐसी ही घटना बीती रात भी कछपुरा ब्रिज के समीप हुई, जिसमें दो आरोपियों ने एक युवक पर हत्या की नियत से दनादन फायर कर घायल कर दिया है। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।


कमरे में मिली महिला की रक्तरंजिश लाश
थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली भीमनगर स्थित लालकुंआ के पास एक तलाकशुदा महिला की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका महिला की पहचान ग्वारीघाट पुरानी बस्ती में रहने वाली शालिनी जैन उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने ग्वारीघाट में रहने वाली उसकी मां मोनाबाई विश्वकर्मा को घटनास्थल पर बुलाया। जिसके बाद उसने शव की पहचान बेटी के रूप में की। बताया जा रहा है कि शालिनी गत दिवस शाम 4:30 बजे के लगभग निकली थी। तब से घर नहीं लौटी थी। आज सुबह उसका शव संदेही दोस्त भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढ़वाल के घर में मिला। मृतिका की गला रेतकर और पत्थर पटककर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र घटनास्थल से फरार है। पुलिस उसकी पतासाजी के प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस को मौके पर खाने की थालियां भी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुराने विवाद पर युवक को मारी गोली
बीती रात लार्डगंज थाना के यादव कॉलोनी चौकी अंतर्गत कछपुरा ब्रिज के समीप पुराने विवाद को लेकर दो आरोपियों ने विक्की पटैल निवासी जयनगर नाम के युवक को गोली मार दी। घायल युवक विक्की पटैल ने पुलिस को बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे वह अपने दोस्त यश तिवारी एवं आयुष सेन के साथ कछपुरा सोसायटी के पास रहने वाले लकी पटैल के यहां मिलने गया था। वापस लौटते समय कुछपुरा पुल के आगे और रेल्वे फाटक के बीच गली के पास पहुंचे तभी सामने से एक मोटर सायकल में हर्ष यादव और अंशुल केवट ने आकर हम लोगों को रोक लिये, यश तिवारी और हर्ष यादव का पुराना विवाद होने से हर्ष यादव,यश तिवारी के साथ लड़ाई झगड़ा गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। जो कि उसके वायें हांथ में जा लगी। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपी हर्ष यादव एवं अंशुल केवट की तलाश कर रही है।

चरित्र संदेह पर पत्नी को उतारा मौत के घाट
ऐसे ही अधारताल थानाक्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर, सन सिटी में एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार डाला। आज सुबह घटना की जानकारी लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि सनसिटी निवासी 50 वर्षीय राजेश शर्मा अपनी पत्नी निशा शर्मा उम्र 44 वर्ष के चरित्र को लेकर हमेशा संदेह करता था। जिसको लेकर दोनों में आए दिन विवाद भी होते रहते थे। बीती रात भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद पति राजेश ने धारदार हथियार से पत्नि निशा शर्मा की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

सुबह-सुबह बेलखेड़ा में चलीं गोलियां
आज सुबह बेलखेड़ा क्षेत्र में हुई गोलीचालन की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। बेलखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह लगभग 7:30 बजे ग्राम गुंदराई में गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो जानकारी लगी के आज सुबह ग्राम गुदरई में रहने वाले बड्डन उर्फ चन्द्रभान लोधी ने घर के ही सामने रहने वाले 20 वर्षीय राजपाल लोधी पर ट्रैक्टर की रोटरी को लेकर हुए विवाद के चलते गोली चला दी। घटना के दौरान घायल राजपाल का छोटा भाई सल्लू लोधी और मामा का बेटा लोकेश लोधी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी बड्डन उर्फ चन्द्रभान ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी चन्द्रभान की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

Covid-19 रोगियों को गंभीर जटिलताओं से बचाएगी यह दवा, DCGI ने दी मंजूरी

Mon Sep 6 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in the country) के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सरकार बचाव के उपायों पर जोर दे रही है। देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है, जिससे संक्रमण के खतरे से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित किया जा सके। कोरोना […]