जीवनशैली बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

Covid-19 रोगियों को गंभीर जटिलताओं से बचाएगी यह दवा, DCGI ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in the country) के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सरकार बचाव के उपायों पर जोर दे रही है। देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है, जिससे संक्रमण के खतरे से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

कोरोना से मुकाबले की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोविड-19 के इलाज के लिए ‘टोसिलिजुमैब’ दवा के जेनरिक संस्करण के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। इसका उपयोग कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती वयस्कों के लिए किया जा सकेगा। दवा निर्माता कंपनी हेटेरो ड्रग्स ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना के इलाज में यह दवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। अस्पताल में भर्ती जिन रोगियों को कॉर्टिकोस्टेरॉइड या ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है या जिन रोगियों को एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) की आवश्यकता है, ऐसे रोगियों को यह दवा दी जा सकेगी। कोरोना की गंभीरता को कम करने में इसे कारगर माना जा रहा है। आइए आगे की स्लाइडों में इस दवा के बारे में विस्तार से जानते हैं।


देश में ही होगा दवा का निर्माण
हेटेरो ग्रुप के अध्यक्ष डॉ बी पार्थ सारधी रेड्डी ने दवा के आपातकालीन उपयोग को मिली मंजूरी को लेकर खुशी जताते हुए कहा है कि यह दवा कोरोना के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दवा के वितरण को सुनिश्चित कराने के लिए हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। दुनिया के तमाम देशों से इस दवा के कमी की खबरें सामने आती रही हैं। हैदराबाद के जडचेरला स्थित हेटेरो की बायोलॉजिक्स शाखा ‘हेटेरो बायोफार्मा’ में इस दवा का निर्माण किया जाएगा। इस महीने के आखिर तक दवा के उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share:

Next Post

दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नहर में डूबा, मौत

Mon Sep 6 , 2021
बरगी थानाक्षेत्र की घटना, आज सुबह ग्रामीणों ने निकाला शव जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत रविवार को अपने दोस्तों के साथ बंदरकोला नहर नहाने गया युवक अचानक बह गया। आज सुबह युवक का शव घटना स्थल से लगभग 25 किलोमीटर दूर मझौली थाने के ग्राम अभाना नहर में ग्रामीणों को मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर […]