img-fluid

महिला को सरकारी ऑफिस में जूतों से पीटने के मामले में क्लर्क सस्पेंड

  • January 22, 2025

    भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में तहसीलदार कार्यालय (Hasildar Office) में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार के कार्यालय में हुई और इसके तुरंत बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।



    गोहद के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पराग जैन ने कहा कि उन्होंने क्लर्क (सहायक ग्रेड 3) नवल किशोर गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कर्मचारी परएक महिला से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा है।
    गोहद पुलिस थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया है कि 52 वर्षीय महिला और उसका पति सोमवार को अपनी जमीन का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए तहसीलदार के कार्यालय गए थे।

    शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह पिछले छह माह से प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। आरोपी अधिकारी ने कथित तौर पर काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की। एफआईआर में कहा गया है कि उसने कथित तौर पर उसे जूतों से पीटने के साथ ही उसे लात मारी गई थी।

    Share:

    सागर : कुत्ते ने मालिक की मौत का लिया बदला, ढूंढते-ढूंढते टक्‍कर मारने वाले के घर पहुंचा, कार पर उतारा गुस्‍सा

    Wed Jan 22 , 2025
    सागर । आपने किस्से-कहानियों में सुना होगा कि इंसान ही नहीं बल्कि कभी-कभी जानवर (Animal) भी बदला लेते हैं. ऐसा ही जैकी श्रॉफ कि फ़िल्म तेरी मेहरबानियां में एक कुत्ते (dog) को अपने मालिक (Owner) की मौत का बदला लेते हुए दिखाया गया है. वहीं, अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved