भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में तहसीलदार कार्यालय (Hasildar Office) में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार के कार्यालय में हुई और इसके तुरंत बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह पिछले छह माह से प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। आरोपी अधिकारी ने कथित तौर पर काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की। एफआईआर में कहा गया है कि उसने कथित तौर पर उसे जूतों से पीटने के साथ ही उसे लात मारी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved