• img-fluid

    कांग्रेस पर बरसे CM बोम्मई, बोले- ये लोग झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बनाने की…

  • March 22, 2023

    नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मंगलवार को कांग्रेस पर हमलावर दिखे। बोम्मई ने कांग्रेस पर फर्जी और झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। बोम्मई ने कहा, कांग्रेस झूठे वादे करके राज्य में सत्ता हासिल करना चाहती है। सूबे में इस साल मई में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने की उम्मीद है। ऐसे में राज्य में सियासी पारा हाई है। लगातार राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

    बोम्मई ने कहा, ‘राहुल गांधी कई बार यहां आए। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कुछ दिन पहले एक फर्जी घोषणा भी की थी, लेकिन कुछ भी नहीं होगा। कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन इनका ट्रैक रिकॉर्ड उतना ही खराब है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे और उसे बिल्कुल भी पूरा नहीं किया। बोम्मई हुबली स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।


    मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, ‘उन्होंने (कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में प्रति परिवार एक हजार रुपये के भत्ते का वादा किया था, लेकिन चार साल तक वादा पूरा नहीं किया। वे अब वही झूठे वादे यहां कर रहे हैं। वे लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह गारंटी कार्ड नहीं है, यह केवल बिना मूल्य वाला विजिटिंग कार्ड है।’

    कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए गारंटी
    कांग्रेस ने सोमवार को कर्नाटक के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए चौथी गारंटी – ‘युवा निधि’ की घोषणा की है। इसके तहत बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए दो साल के लिए तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। बेरोजगार डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

    कांग्रेस ने इसके पहले भी तीन गारंटी जारी की।

    1. ‘गृह ज्योति’ : सभी घरों के लिए प्रति माह दो यूनिट मुफ्त बिजली का वादा।
    2. ‘गृह लक्ष्मी’ : घर की प्रत्येक महिला मुखिया के लिए दो हजार रुपये प्रति माह देने का वादा।
    3. ‘अन्न भाग्य’ : परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए 10 किलोग्राम चावल देने का वादा।

    Share:

    देश में पहली बार इंदौर से होगी अपराधियों की बायोमैट्रिक मशीनें मशीन से पहचान

    Wed Mar 22 , 2023
    इंदौर (indore)। पुलिस की कार्यप्रणाली (Police work) को बेहतर बनाने एवं अपराधियों पर अंकुश (curb crime) लगाने के लिए नित नई तकनीकों का इस्तेमाल कर पुलिस को दक्ष बनाया जा रहा है। इंदौर में कमिश्नरेट सिस्टम (commissionerate system) लागू होने के बाद से ही पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने एवं उन्हें पकडऩे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved