इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

25 किमी के रोड शो के लिए सीएम को 31 किमी पीछे जाना पड़ा

  • अंधेरा हो जाने के कारण हेलिकाप्टर को इन्दौर एयरपोर्ट पर उतारा
  • शाम 4 बजे से कार्यकर्ता इंतजार कर रहे, सवा 7 बजे शुरू हुआ रोड शो

इन्दौर। 4 बजे से लोग सड़क पर खड़े थे, लेकिन मुख्यमंत्री को आते-आते देर हो गई। अंधेरे के कारण हेलिकाप्टर को इन्दौर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट से 31 किलोमीटर पीछे रोड शो के रूट से सेमलियाचाऊ ले जाया गया, जहां से शाम सवा 7 बजे रोड शो शुरू हो पाया।

भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में यह आखिरी बड़ा प्रचार माना जा रहा है। इसके बाद अब किसी बड़े नेता का सांवेर में कार्यक्रम नहीं है। कल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का रोड शो सेमलियाचाऊ से शुरू होना था, लेकिन नेपानगर में सभा लेने के कारण वे वहीं से देरी से रवाना हुए। सेमलिया में उनके लिए हेलीपेड बनाया गया था, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उनका हेलिकाप्टर इन्दौर एयरपोर्ट पर उतारा गया और फिर वहां से उन्हें 31 किमी दूर सेमलिया ले जाया गया, जहां शाम सवा 7 बजे से रोड शो शुरू हो पाया। कई जगह रास्ते संकरे होने के कारण एक छोटी गाड़ी में रथ बनाया गया था, जिसमें सीएम के साथ तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, सावन सोनकर और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ भी मौजूद थे। रोड शो में सीएम करीब 4 घंटे में 50 गांवों के लोगों से मिले।

उत्साही कार्यकर्ता सीएम की गाड़ी के नीचे आ जाते
मुख्यमंत्री चौहान रथनुमा एक छोटे वाहन में सवार थे। मुख्यमंत्री जब कनाडिय़ा पहुंचे तो उनके स्वागत की होड़ मच गई। चंूकि समय हो गया था और मुख्यमंत्री को आगे भी पहुंचना था, इसलिए गाडिय़ों की स्पीड बढ़ाई गई। कुछ कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से तो कुछ उनके वाहन के आसपास दौड़ रहे थे। कुछ उत्साही कार्यकर्ता सीएम के आगे चल रहे मीडिया के वाहन पर चढ़ गए, लेकिन अचानक बे्रक लग जाने के कारण वे सीएम की गाड़ी के आगे आकर गिर गए।

नेता हिचकोले खाते रहे, लेकिन डटे रहे
छोटे से वाहन में सीएम के साथ अन्य नेता भी चढ़ गए। चूंकि गांव की सड़कें थीं तो बार-बार वाहन हिचकोले खा रहा था। वाहन में सीएम के लिए कुर्सी थी। जब भी किसी गड्ढे से वाहन हिचकोले खाता तो नेता मजबूती से वाहन में लगे पाइप को पकड़कर खड़े हो जाते। कई बार ऐसा मौका आया कि झटके से उनका वाहन रुका। हालांकि संगठन ने दूसरे नेताओं के लिए पीछे वाहन की व्यवस्था की थी, लेकिन उसमें कोई नहीं बैठा और सभी सीएम के साथ एक ही वाहन में सवार हो गए।

Share:

Next Post

सिंधिया ने 'जय-जय कमलनाथ' पर हमला बोला

Fri Oct 30 , 2020
डकाच्या की सभा में बोले-भगवान की जगह अपनी जय-जयकार करवाते हैं? इन्दौर।कल डकाच्या पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अकेले ऐसे नेता हैं, जो भगवान की जगह अपनी जय-जयकार करवाते हैं। जैसे ही वे कहीं जाते हैं, कांग्रेसी जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने लगते हैं। […]