भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं, खुशहाली की कामना की

भोपाल। आज यानि बुधवार को प्रदेश समेत पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। जन्माष्टमी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार लोग मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 11 अगस्त को ही लग जाएगी, लेकिन 12 अगस्त को सूर्योदय की तिथि मनाने के कारण जन्माष्टमी 12 अगस्त को भी मनाई जा रही है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाली की कामना की है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा ‘ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:। श्रीकृष्णजन्माष्टमी की आपको आत्मीय बधाई! इस पावन पर्व पर कान्हा को प्रणाम और यही प्रार्थना कि हे प्रभु देश एवं दुनिया पर अपने आशीर्वाद की मंगल वर्षा कीजिए। रोग, शोक से मुक्त कीजिए, सबका मंगल कीजिए। श्रीकृष्णजन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘आइये, हम सभी भगवान श्री कृष्ण द्वारा बताए गए कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग को आत्मसात कर अपना जीवन देश की सेवा और गरीब के कल्याण के लिए समर्पित करते हुए सार्थक करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा ‘सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जन्माष्टमी पर्व पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर श्री पितरेश्वर मंदिर पर बाल गोपाल का अभिषेक किया।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा ‘भगवद गीता के माध्यम से पृथ्वीलोक पर अपनी ईश्वरीय वाणी में दुनिया को जीवन का सार और आधार समझाने वाले भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पर सभी को बधाई। आपके और आपके परिजनों पर हमेशा श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहे।

Share:

Next Post

अंगूठे की छाप से हो जाएंगे वाहन ट्रांसफर

Wed Aug 12 , 2020
अभी तक हस्ताक्षर मिलाने में लगता था समय इन्दौर। अगर आपने कोई वाहन बेचा है और उसे आरटीओ में ट्रांसफर कराना है तो अब ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि आपके अंगूठे के आधार पर ही वेरिफिकेशन हो जाएगा कि वाहन आपका ही है और उसे बेचा जा सकेगा। वाहन खरीदने वालों को भी अपना अंगूठा […]