मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज ने मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की समस्या को लेकर दिया बड़ा बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या नहीं है। चौहान ने आज यहाँ ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में अभी बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या नहीं है। एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस से जिलों को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से सीमित अवधि के लिए मुर्गों का व्यापार प्रतिबंधित रहेगा। यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है। प्रदेश के इंदौर, आगर मालवा और मंदसौर में कुछ कौवों की मृत्यु के बाद सावधानी के तौर पर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Share:

Next Post

कोरोना : देशभर में पिछले 24 घंटे में 18,088 नए मामले, 264 लोगों की मौत

Wed Jan 6 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ तीन लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 088 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,03,74,932 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 264 लोगों की मौत […]