मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज सिंह देंगे 140 करोड़ की सौगात, स्मार्ट सिटी की ओर MP का ये शहर भी

सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar district of Madhya Pradesh ) को स्मार्ट (Smart) बनाने की तैयारी तेज हो चुकी है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Sagar) को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम शिवराज 140 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर से रवाना होंगे और दोपहर 12:40 पर सागर के पुलिस ग्राउंड स्थित हैलीपेड (Helipad at Police Ground) पहुंचेंगे। इसके बाद सागर में निर्माण कार्यों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3 बजकर 30 मिनट पर बजे भोपाल के लिए वापस रवाना हो जाएंगे। सीएम 75 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एलीवेटेड कॉरीडोर, 20 करोड़ 32 लाख की लागत से बनने वाले सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर की आधारशिला रखेंगे।



इसके साथ ही वह 8 जोनल सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर, 16 करोड़ 37 लाख की लागत के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्पलेक्स, 8 करोड़ 2 लाख की लागत का डेयरी विस्थापन व 4 करोड़ 88 लाख की लागत के फायर स्टेशन भवन का भूमि-पूजन करेंगे। सीएम 4 करोड़ 28 लाख की लागत के 6 कन्वेंशन सेंटर के अपग्रेडेशन, 3 करोड़ 83 लाख की लागत का वृद्धाश्रम, 3 करोड़ 10 लाख की लागत का रेस्टोरेशन एंड हेरिटेज कंजर्वेशन वर्क का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज 2 करोड़ 77 लाख की लागत का रिनोवेशन एंड रिडेव्हलपमेंट ऑफ एम.एल.बी. अंडर सी.एम. राइज स्कूल स्कीम और 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर के निर्माण का भूमि-पूजन भी करेंगे।

Share:

Next Post

पाक की इस एक्ट्रेस ने बना डाले साथी कलाकारों के अश्लील वीडियो

Fri Dec 10 , 2021
इस्लामाबाद! पाकिस्तान की एक अभिनेत्री (Pakistani Actress) पर साथी कलाकारों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान में लाहौर के एक थियेटर में कुछ साथी कलाकारों की कपड़े बदलते समय निर्वस्त्र अवस्था (nude state) में वीडियो बनाने के आरोप में एक फिल्म व स्टेज अभिनेत्री एक्ट्रेस खुशबू (actress actress khushboo) के […]