• img-fluid

    CNG वाहन चालकों को घंटों लाइन में लगने से मिली मुक्ति, इस ऐप ने आसान हुई जिंदगी

  • May 31, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। नवगति (Navgati ) भारत का प्रमुख फ्यूल एग्रिगेटर प्लेटफॉर्म (India’s leading fuel aggregator platform) है। यह नोएडा बेस्ड स्टार्टअप (Noida Based startup) है, जो सीएनजी कार चलाने वालों की जिंदगी को आसान और उनके सफर को सुहाना बना रहा है। नवगति वन स्टॉप प्लेटफॉर्म है, जो सीएनजी पंप (CNG pump) के मालिकों और आम जनता दोनों की मुश्किलों को अपने न्यू टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन (New Technology Solution) से आसान बनाता है। यह एक स्वदेशी स्टार्टअप है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है। नवगति ऐप ने भारत में सीएनजी स्टेशनों को खोजने के लिए ऐप्स की दुनिया में नई क्रांति की है। ऐप पर लोगों को आस-पास के सीएनजी स्टेशन, कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन, टाइमिंग, सीएनजी की उपलब्धता, प्राइस और यूजर्स रेटिंग समेत और भी कई जानकारियां मिलती हैं। यह सीएनजी पंप स्टेशनों के साथ उपभोक्ताओं के समय और पैसे की बचत करता है।


    स्टार्टअप के पीछे की कहानी?
    नवगति स्टार्टअप की स्थापना वैभव कौशिक, आलाप नायर और आर्यन सिसोदिया ने की थी। नवगति ऐप 5 साल पहले उस समय बनाई गई, जब वैभव ने सीएनजी स्टेशन खोजने और सीएनजी स्टेशन पर सामने आने वाले परेशानियों को अपने दोस्तों और बिजनेस पार्टनर्स के साथ साझा किया। वैभव ने यह देखा कि सीएनजी स्टेशन पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है और बहुत से लोगों को अपनी गाड़ी में सीएनजी सीएनजी भराने के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अपनी एक कैब राइड के दौरान उन्होंने कैब ड्राइवर से बातचीत की। ड्राइवर ने उन्हें बताया कि गाड़ी में सीएनजी भराने के लिए फ्यूल पंपों पर उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे रोज उन्हें अपनी 10 फीसदी कमाई का घाटा होता है। इससे समय तो बर्बाद होता ही है और उन्हें अपनी कई ट्रिप इसी कारण से छोड़नी पड़ती है।

    सीएनजी पंप पर लोगों को होने वाली परेशानियों के अहसास ने वैभव पर काफी असर डाला और उहोंने आलाप और आर्यन के साथ मिलकर ऐसे सोल्यूशन पर काम करना शुरू किया, जिससे लोगों के सिर्फ पैसे और समय की बचत ही न हो, बल्कि इससे सीएनजी गैस गाड़ियों में भराने की पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो सके। नवगति ऐप उस समय बनकर तैयार हुआ, जब वैभव, आलाप और आर्यन ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर इस पर काम करना शुरू किया और भारत में सीएनजी पंपों के आगे से वाहनों की भीड़ को कम करने के अपने अभियान पर आगे बढ़े।

    मकसद क्या है?
    नवगति का मुख्य लक्ष्य सीएनजी पंपों पर होने वाली भीड़-भाड़ को कम करना और कंस्यूमर्स और ऑपरेटर्स दोनों के लिए इस अनुभव को शानदार बनाना है। नवगति ऐप से यह पता चलता है कि किस सीएनजी स्टेशन में कितनी भीड़ है और कहां सीएनजी भराने में कम समय लगेगा। इस ऐप से यूजर्स अलग-अलग सीएनजी स्टेशनों की जानकारी लेकर सीएनजी लेने के अपने इंतजार को कम कर सकते हें। इससे सीएनजी पंपों की कार्यक्षमता भी बढ़ती है। यह केवल कहानी का एक पहलू है। सीएनजी पंप के मालिकों को नवगति के बिजनेस टु बिजनेस एसएएएस ऑफर, आवेग, भी दिया गया है। इसकी मदद से पंप के मालिक स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों को देख सकते हैं और उसकी निगरानी रख सकते हैं। वे सोच-समझ कर फैसला ले सकते हैं। इससे उनकी संचालन लागत में भी कमी आती है। यह प्लेटफॉर्म दो तरह के उपभोक्ता वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है। इसमें बिजनेस टु बिजनेस –फ्यूल प्रोवाइडर्स (फ्यूल पंप के मालिक, ईंधन कंपनियां और डीलर्स) और बिजनेस टु कंस्यूमर्स-अंतिम उपभोक्ता (कैब ड्राइवर और आम जनता) शामिल है।

    Share:

    UP: बरेली जंक्शन पर भीषण गर्मी से AC में ब्लास्ट के बाद लगी आग, मची अफरा-तफरी

    Fri May 31 , 2024
    बरेली (Bareilly)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जंक्शन (Bareilly junction) पर स्थित ऑफिस में अचानक आग लग गई. छत पर लगे एसी में दो धमाके (Two explosions in AC) हुए. ऑफिस में उठती आग की लपटें (flames of fire) देख जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सेना के ऑफिस से अग्निशमन वाहन (Fire […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved