इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

10 मार्च से लग सकती है आचार संहिता

  • राजनीतिक दलों ने की पूरी तैयारी, निर्वाचन आयोग की बैठक जल्द ही

इंदौर। कोरोना के बढ़ते आंकड़े और राजनीतिक दलों की तैयारियों के बीच 10 मार्च से नगरीय निकाय चुनावों के लिए आचार संहिता लगने की संभावना बन रही है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग की जिलों के कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक हो सकती है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 10 मार्च या उसके बाद आचार संहिता लगा दी जाएगी।
 



नगरीय निकाय चुनाव अब अप्रैल में कराए जा सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा जैसे बड़े राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपने दौरे शुरू कर दिए हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के भी लगातार दौरे चल रहे हैं। आज शर्मा इंदौर में हैं। भाजपा भी लगातार चुनाव को लेकर अपनी समितियों की घोषणा कर रही है। यानी भाजपा और कांग्रेस की तैयारी पूरी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 मार्च को ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है, जिसके आधार पर चुनाव कराए जाना हैं। इस बीच राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा चल पड़ी है कि चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है। निर्वाचन आयोग जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक करेगा और इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है।

Share:

Next Post

Swiss Open चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज की जोड़ी सेमीफाइनल में

Sat Mar 6 , 2021
बासेल। चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rainkireddi) की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने स्विस ओपन (Swiss Open) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन और टियो ई यी की जोड़ी को 12-21, 21-19, 21-12 से हराया। सात्विकसाईराज और चिराग पहला […]