बड़ी खबर

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, नए साल से दिल्ली सहित कई राज्‍यों में दिखेगा कोहरे का कहर

नई दिल्‍ली । उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) समेत कई हिस्सों में सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को ठंड और कोहरे से थोड़ी राहत है ।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में कोहरे से थोड़ी राहत मिली थी। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर से फिर से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राजधानी में बुधवार को धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी। दिल्ली-एनसीआर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 48 घंटे तक लोगों को घने कोहरे और शीत लहर से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 31 दिसंबर से घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप फिर बढ़ेगा। नए साल के पहले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है।

Share:

Next Post

iQOO से लेकर Realme तक, नए साल में धूम मचाने आ रहे ये तगड़े स्‍मार्टफोन, फीचर्स भी मिलेंगे जबरदस्‍त

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय स्मार्टफोन मार्केट (Indian smartphone market) में इस साल कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। दिसंबर में भी कई सारे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें Realme 10 Pro सीरीज, Lava X3 और Infinix Zero Ultra 5G शामिल हैं। नए साल यानी जनवरी 2023 में भी कई सारे स्मार्टफोन भारत (India) में […]