img-fluid

Coldplay Concert 2025: कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने जीता दिल, बोले- जय श्री राम

  • January 19, 2025

    मुंबई। ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ (Coldplay) सिंगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने जिस अंदाज में अपने भारतीय फैंस को संबोधित किया उसने लोगों का दिल जीत लिया। क्रिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बारी-बारी लगभग अपने हर फैस से बात करने की और उसे यह अहसास कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, कि उनके लिए वो (फैंस) कितने जरूरी हैं। लेकिन गजब तो तब हो गया जब क्रिस ने फैंस को ‘जय श्री राम’ कहा और भीड़ ने जोरदार चीयर किया। इसके बाद क्रिस ने फिर एक बार ‘जय श्री राम’ बोलकर फैंस को खुश कर दिया।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


    हर फैन से बात करते दिखे कोल्डप्ले सिंगर
    ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ भारत आया तो फैंस दीवाने हो उठे। दुनिया भर में मशहूर इस रॉक बैंड का मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। बैंड के मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन क्रिस मार्टिन को एक वीडियो में अपने फैंस से बात करते देखा जा सकता है। वीडियो में क्रिस स्टेज पर चारों तरफ घूम-घूमकर हर एक फैन से बात करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। क्रिस ने कहा, “मैंने तुम्हें कल शायद मंदिर में देखा था। हां, मुझे याद है। मुझे ऐसा लग रहा है। हां, मैंने तुम्हें देखा था। मैं कुछ कमाल की जगहों पर गया था।”

    जब क्रिस ने कॉन्सर्ट में कहा- जय श्री राम
    इसके बाद हाथ में बर्थडे कार्ड लिए खडे़ देखकर क्रिस मार्टन ने एक फैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वीकेंड पर उनसे खूब मजे करने को कहा और कलकत्ता से आए फैंस को वेलकम कहा। हर एक फैन को ध्यान में रखते हुए क्रिस ने कहा कि आप जहां कहीं से भी आए हैं आप सभी का यहां पर स्वागत है। लेकिन फिर क्रिस ने अपने फैंस से ‘जय श्री राम’ कहा और उन्हें इस पर जोरदार चीयर मिला। क्रिस ने कहा कि मुझे इसका मतलब नहीं पता है लेकिन जय श्री राम।

    क्रिस मार्टिन ने क्यों लिया राम का नाम?
    दरअसल क्रिस फैंस के उठाए प्लाकार्ड और बोर्ड्स पर लिखी हुई चीजें पढ़ते चले जा रहे थे और इसी क्रम में उन्होंने एक फैन के हाथ में पकड़ी हुई तख्ती पढ़ दी जिस पर जय श्री राम लिखा था। लेकिन फैंस तो इसी बात से खुश थे कि सिंगर ने ‘जय श्री राम’ बोला था। वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “भारतीय लोगों किसी को भी अपना बना लेते हैं बहुत जल्दी। अतिथि देवो भवः।” वहीं एक फैन ने कमेंट किया- उसे पता है कि भारत में धर्म ही चलता है।

    Share:

    Israel-Hamas: We will not retreat until all hostages are released: Netanyahu

    Sun Jan 19 , 2025
    Jerusalem. Regarding the ceasefire deal between Israel and Hamas, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has said that we will not retreat until all hostages are released. Let us tell you that a ceasefire agreement has been reached between Israel and Hamas under the mediation of the US, under which both sides have agreed to release […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved