आचंलिक

कांबिंग गश्त..रातभर सड़क पर रही पुलिस एएसपी सुबह 5 बजे तक थाने पर बैठे रहे

नागदा। भोपाल-इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस विभाग में कांबिंग गश्त का चलन बढ़ा है। इस गश्त में एएसपी के नेतृत्व में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों सहिस जवान रातभर नगर में घूमकर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने के लिए शनिवार रात नागदा में भी कांबिंग गश्त चली। गश्त के चलते पुलिस रातभर नगर की सड़कों पर घूमी। अलसुबह 5 बजे तक एएसपी आकाश भूरिया की मौजूदगी में पुलिस ने यह कांबिंग गश्त की। गश्त के चलते दोनों थानों में 24 स्थाई वारंटी, 6 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा। मंडी थाना क्षेत्र में 1 जिलाबदर व इनामी बदमाश पकड़ा गया। बिरलाग्राम पुलिस ने भी इनामी बदमाशों व जिलाबदर की सर्चिंग की, लेकिन कोई नहीं मिला।

ये पकड़ाएं
मंडी थाना में स्थाई वारंट: मुकेश पिता गणपतलाल निवासी बोरखेड़ा पित्रामल, मांगीलाल पिता दौलतराम निवासी भीमपुरा, नितिन पिता सत्यनारायण निवासी गुलाबबाई कॉलोनी, दिलीप पिता रामचंद्र निवासी जी-ब्लॉक, राहुल पिता लालु प्रजापत निवासी 56 ब्लॉक, रवि पिता रमेष प्रजापत निवासी 56 ब्लॉक, सुरेश पिता धनसिंह निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 3, कैलाशचंद्र पिता कालूराम निवासी कोटा फाटक, राहुल पिता शांतिलाल निवासी शिव कॉलोनी बेरछा रोड, उंकारलाल पिता पन्नालाल गुर्जर निवासी जलोदियाजागीर, शंभु पिता रामचंद्र निवासी रोहलखुर्द, पन्नालाल पिता कालू गुर्जर निवासी राजगढ़, मुकेश पिता रघुनाथ निवासी आजादपुरा, रुगनाथ पिता मांगू निवासी अंतरालिया, नटवरसिंह पिता नरेंद्रसिंह देवड़ा निवासी ग्राम पानबिहार, अर्जुन पिता देवीसिंह निवासी ग्राम डाबड़ी है। इसमें रुगनाथ पिता मांगू, नटवरसिंह पिता नरेंद्रसिंह, अर्जुन पिता देवीसिंह की मौत हो चुकी है। बाकी सभी को गिरफ्तार किया गया है।

  • गिरफ्तारी वारंट : संतोश पिता कैलाश पंड्या निवासी संतोषी माता मंदिर के पास, रवि पिता मुरलीधर माली निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग, ऋतिक उर्फ डीके पिता दिलीप राठौर निवासी चेतनपुरा।
  • जिलाबदर: अकरम पिता लियाकत शाह निवासी उर्दू स्कूल के सामने।
  • इनामी बदमाश: अमरसिंह पिता मदन चौधरी निवासी ग्राम राजगढ़
  • बिरलाग्राम थाना में गिरफ्तारी वारंट: आदर्श उर्फ चुगा पिता सुरेश निवासी जी-ब्लॉक टापरी, सुखराम पिता बलसुकुमार निवासी जी-ब्लॉक टापरी, विवेक पिता नंद कुमार साहनी निवासी सी-ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम।
  • स्थाई वारंट: तिलक पिता राजेंद्र अखंड निवासी बीसीआई क्लब के पास बिरलाग्राम, राजू पिता छेदीलाल निवासी आजादपुरा, रवि पाटीदार पिता कैलाशचंद्र पाटीदार निवासी ग्राम भाटीसुड़ा, सुरेश पिता कालूराम बागरी निवासी ई-ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम, दशरथ पिता अंबाराम निवासी पिपलोदा बागला, सुरेश पिता प्रभुलाल निवासी पिपलौदा बागला, भारत पिता प्रभुलाल निवासी पिपलौदा बागला।
Share:

Next Post

सूचना अधिकार कानून को बचाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय

Mon Dec 12 , 2022
राष्ट्रीय आरटीआई वेबिनार में डेटा प्रोटेक्शन बिल के खिलाफ बनी रणनीतियाँ नागदा। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित दी डिजीटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2022 (डीपीडीपी) से सूचना अधिकार कानून को कमजोर होने से बचाने के लिए रविवार को आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार सेमिनार में रणनीतियाँ बनाई गई। कार्यक्रम में देशभर के सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। […]