भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Home Guard के डाइंग कॉडर रिव्यू के लिए गठित होगी Committee

  • गृहमंत्री ने डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट से किया संवाद

भोपाल। होमगार्ड और स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स (Home Guard and State Disaster Emergency Response Force) की बेहतरी के लिये रिव्यू कमेटी के गठन होगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने अफसरों को इसके निर्देश दिए हैं। कमेटी में गृहमंत्री, एसीएस गृह, डीजी होमगार्ड और प्रमुख सचिव वित्त (Home Minister, ACS Home, DG Home Guard and Principal Secretary Finance) शामिल होंगे। गृहमंत्री ने होमगार्ड मुख्यालय के राज्य आपदा प्रबंधन कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के जिला सेनानी और डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट से संवाद किया। उन्होंने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिये श्योपुर, ग्वालियर, रायसेन, अशोकनगर, इंदौर और उज्जैन के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट से सुझाव प्राप्त किये।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में होमगार्ड (Home Guard) के जवानों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। इस स्थिति में होमगार्ड के कॉडर को डाइंग घोषित करने के निर्णय पर पुनर्विचार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन के लिये जरूरी अन्य विषयों पर भी निर्णय लिया जायेगा। निर्णयों से शासन को अवगत कराया जाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जायेगा। बैठक के पूर्व होमगार्ड के नव-नियुक्त महानिदेशक पवन कुमार जैन ने आपदा प्रबंधन के लिये एसडीईआरएफ के जवानों के बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि जबलपुर के मुंगेली में विभाग के पास मौजूद 206 हेक्टेयर भूमि में प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जा सकता है। जैन ने कहा कि गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के कार्यकाल में विभागीय संस्थानों के उन्नयन के लिये कई महती कार्य किये गये हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। जबलपुर में प्रशिक्षण संस्थान के लिये पूर्व में 176 करोड़ रुपये का प्रस्ताव विभाग द्वारा प्रेषित किया गया था, जिस पर कार्यवाही अपेक्षित है।

Share:

Next Post

फिर खतरनाक मूड में आए CM Shivraj

Wed Sep 15 , 2021
टीकमगढ़ में कार्रवाई से उपचुनाव वाले जिलों में हड़कंप भोपाल। प्रदेश में निकट भविष्य में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) समेत चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouha) जनदर्शन कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जा रहे हैं। सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के […]