img-fluid

शेयरों के फेस वैल्यू को स्प्लिट करने वाली कंपनियां डीमैट मोड में जारी करें शेयरः सेबी

January 15, 2025

नई दिल्ली। मार्केट रेग्युलेटर (Market regulator) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India.- SEBI) सेबी ने प्रस्ताव दिया है कि अगर कोई कंपनी अपने शेयरों के फेस वैल्यू (Face value of shares) को स्प्लिट या कंसॉलिडेट (Split or consolidate) करती है तो सभी शेयर (shares) डीमैट मोड (Demat mode) में जारी किए जाएं। सेबी ने कॉर्पोरेट पुनर्गठन के मामले में भी डीमैट शेयर जारी करने का प्रपोजल रखा है। इसका उद्देश्य फिजिकल सर्टिफिकेट्स से जुड़े रिस्क को खत्म करना, जैसे कि लॉस, चोरी, खराब होना और धोखाधड़ी आदि से बचाने के लिए है। नियामक ने एक कंस्लटेशन पेपर जारी किया है। इस पर आम पब्लिक 4 फरवरी तक इस पर अपनी टिप्पणी भेज सकती है।


अलग डीमैट खाता या सस्पेंस एस्क्रो खाता बनाना होगा
एक खबर के मुताबिक सेबी कई साल से निवेशकों को डीमैट मोड में शेयर रखने के लिए प्रेरित कर रहा है। फिर भी कुछ निवेशक अभी भी अपने शेयरों को भौतिक रूप में रखते हैं। सेबी के कंस्टलटिंग लेटर में कहा गया है कि जिन निवेशकों के पास डीमैट खाते नहीं हैं, उन्हें स्टॉक स्प्लिट, कंसॉलिडेशन या पुनर्गठन के कारण डीमैट रूप में शेयर अलॉट किए जाते हैं, डीमैट रूप में शेयर जारी करने वाली कंपनी को डीमैट खाते न रखने वाले निवेशकों के लिए ओनर रिकॉर्ड के साथ एक अलग डीमैट खाता या सस्पेंस एस्क्रो खाता बनाना होगा।

डीमैट फॉर्म में शेयर रखने के फायदे
सेबी ने यह भी कहा कि डीमैट फॉर्म में शेयर रखने से कई फायदे मिलते हैं, जिसमें धोखाधड़ी से बचाव, फिजिकल डैमेज से बचाव, ट्रांसफर करने में आसानी, पारदर्शिता, सेबी की निगरानी, कम कानूनी संघर्ष और निवेशकों और संगठनों दोनों के लिए कम लागत शामिल है।

डीमैटरियलाइजेशन की दिशा में आगे बढ़ने और लिस्टेड कंपनियों द्वारा नई फिजिकल सिक्यूरिटिज के जारी होने को रोकने के लिए, सेबी ने निर्धारित किया कि मौजूदा प्रमाणपत्रों को डीमैट फॉर्म में परिवर्तित किया जाना चाहिए। इससे नए भौतिक प्रमाणपत्रों का निर्माण रोका जा सके।

Share:

Bigg Boss 18 : फिनाले की रेस से आउट हुआ एक और कंटेस्टेंट, जानिए कौन हुआ बाहर

Wed Jan 15 , 2025
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 18) से एक नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर शो के फैंस हैरान हो जाएंगे। शो से अब एक और कंटेस्टेंट बाहर (Contestant Out) हो गया है। जी हां, शो जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं। शो से एक और कंटेस्टेंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved