देश

कारन जोहर, दीपिका पादुकोण, विकी कौशल समेत अन्य पर ड्रग्स के मामले में शिकायत दर्ज

 

  • करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद संसद से सड़क तक बहस छिड़ गई है। एनसीबी इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ड्रग मामले में कई और बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर समेत बॉलीवुड कई बड़ी स्टार्स के खिलाफ शिकायत की है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात कर करण जौहर की पार्टी में शामिल होने वाले स्टार्स के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शाहिद कपूर ‘उड़ता पंजाब’ में पूरी दुनिया के सामने सिख युवाओं को नशेड़ी बताते हैं। लेकिन सच्चाई उड़ता बॉलिवुड है।

इस बात की जानकारी देते हुए सिरसा ने ट्वीट किया, ‘मैंने आज BSF हेड क्वार्टर, दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख राकेश अस्थाना से भी मुलाकात की। मुंबई में अपने आवास पर ड्रग पार्टी के आयोजन के लिए फिल्म निर्माता करण जौहर और दूसरों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के लिए शिकायत प्रस्तुत किया। उस पार्टी के वीडियो की जांच होनी चाहिए।

के अलावा करण जौहर की उस पार्टी का वीडियो साझा कर लिखा, ‘याद कर लीजिए इस वीडियो में दिख रहे हर चेहरे को कुछ ही दिनों में ये लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर के बाहर लाइन में खड़े नजर आएंगे। अपनी ड्रग पार्टियों के कारण जेल जाने की तैयारी में।’

बढ़ सकती है करण जौहर की मुश्किलें जानिए क्यों?

 

Share:

Next Post

यहां पतली लड़किया होती है रिजेक्ट और मोटी लड़कियों की होती है शादी

Wed Sep 16 , 2020
उत्तरी अफ्रीका। दुनिया में शादी को लेकर हर जगह के अपने ट्रेडिशन्स हैं, जो वहां के कल्चर को भी दिखाते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ परंपराएं ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकार हैरानी होती है। ऐसी ही एक परंपरा मौरीटानिया में भी है, जो उत्तर अफ्रीका के पश्चिमी भाग में स्थित एक देश है। यहां […]