img-fluid

ऑडियो में रिश्वत की बात कबूली, कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने खुद खोली अपनी सरकार की पोल

June 23, 2025

डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) की सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) सरकार एक बार फिर भ्रष्टाचार (भ्रष्टाचार ) के आरोपों और आंतरिक असंतोष के घेरे में आ गई है. वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और कर्नाटक योजना आयोग के उपाध्यक्ष बीआर पाटिल (BR Patil) ने उस वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio Clip) को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें वे आवास मंत्री ज़मीर अहमद खान के निजी सचिव सरफराज खान से कथित तौर पर आवास योजनाओं में रिश्वत को लेकर बातचीत करते सुने जा रहे हैं. बीआर पाटिल ने न सिर्फ उस ऑडियो को अपना बताया है, बल्कि इस बात पर भी जोर दिया है कि वे अपने आरोपों पर अब भी कायम हैं.


बीआर पाटिल ने कहा कि विभिन्न आवास योजनाओं के तहत मकान आवंटन में गड़बड़ियां हो रही हैं और भ्रष्टाचार में उच्च स्तर तक के लोग शामिल हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी दबाव में नहीं आएंगे और सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. आलंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरी अनुमति के बिना सरकारी कार्य शुरू किए जा रहे हैं. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शिष्टाचार का उल्लंघन हो रहा है. कलबुर्गी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद आवासीय विद्यालय परियोजना के लिए केकेआरडीबी से 17 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है. काम भी शुरू हो गया है. लेकिन मुझे कार्य फावड़ा पूजा के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.

Share:

  • लखनऊ में ड्राइवर की सूझबूझ से टला रेल हादसा, हमसफर एक्सप्रेस से टकराई लोहे की ग्रिल

    Mon Jun 23 , 2025
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhaur Railway Station) के पास लोहे की एक होर्डिंग (Iron Hoarding) हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) ट्रेन टकरा गई। यह एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved