- प्रदेश भर से जुटे कांग्रेसी, जगह-जगह बेरिकेट्र्स
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी राज्यों में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस आज महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में राजभवन का घेराव किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में मप्र कांग्रेस कमेटी भी राजधानी मेें केंद्र की नीतियों का विरोध करते हुए राजभवन का घेराव करने सड़क पर उतर चुकी है। घेराव कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कांग्रेस की भीड़ को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए गए हैं।
कांग्रेसजन महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, पेट्रोल, एनपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल, प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी वृद्धि और इन वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में लिखे नारों की तख्तियां और कांग्रेस के झंडे लेकर रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करने निकलेंगे। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों की अच्छी खासी भीड़ पहुंची। Share:
