मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार में तकरार के संकेत हैं। सरकार में शामिल कांग्रेस का मानना है कि अगर शरद पवार(Sharad Pawar) मुख्यमंत्री होते, तो राज्य की स्थिति अलग होती। रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने पवार की जमकर तारीफ की। उनके इस बयान के बाद शिवसेना ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(Congress Party) के नेता को यूपीए अध्यक्ष बनाने की सलाह दे दी।
खबरों के मुताबिक, अमरावती जिले(Amravati District) में आयोजित एक कार्यक्रम में ठाकुर ने कहा, ‘अगर शरद पवार आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होते, तो छवि (सरकार की) अलग होती।’ उन्होंने कहा, ‘शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के सीएम बने हैं, लेकिन आज इस जरूरत के समय हमें मार्गदर्शन के लिए दोबारा उनकी जरूरत है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हमपर कितने हमले हुए, महाराष्ट्र हमेशा स्थिर रहेगा।’
खास बात है कि कार्यक्रम में राकंपा प्रमुख भी मौजूद थे। शुक्रवार को आवास पर हुए हमले के बाद भी पवार के अमरावती के कार्यक्रम में शामिल होने पर भी ठाकुर ने तारीफ की। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपकी हिम्मत की सराहना होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सब यह जानना चाहते थे कि आप आएंगे या नहीं। आप हम सभी से बड़े हैं, लेकिन थके नहीं हैं। आपसे सीखने की जरूरत है। यह हमारा सौभाग्य है कि आप आज हमारे साथ हैं। यह हमारी किस्मत है कि आपके आवास पर हुए इतने बड़े हमले के बाद भी आप आज हमारे साथ इस कार्यक्रम में हैं।’
शिवसेना का कटाक्ष
शिवसेना नेता नीलम घोरे ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पवार को UPA का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। इससे पूरे भारत को फायदा होगा। क्या आप (यशोमती ठाकुर) यह प्रस्ताव देंगी?’ फिलहाल, महाराष्ट्र सरकार की कमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों में है।
