आचंलिक

46 हजार वोटों से हारा कांग्रेसी… ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने बताया गुना विधायक

  • … करोड़ों चंदा वसूली की चर्चाएं, सरपंचों को भी धमकियां!
  • कथा की ओट, चुनाव की तैयारियां चर्चाओं का बाजार गर्म

विजय सिंह जाट गुना। शहर के दशहरा मैदान में चल रही कथा के आयोजन में विगत दिवस नृत्य कार्यक्रम करने पधारी विश्वविख्यात अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कार्यक्रम के एक कर्ता-धर्ता नीरज निगम को गुना बीजेपी का एमएलए बता दिया जबकि नीरज निगम को वर्ष 2013 में कांग्रेसी प्रत्याशी होकर करीब 46000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। हेमा मालिनी ने जब भरे मंच से कहा कि मैं गुना विधायक नीरज निगम को कार्यक्रम कराने के लिए धन्यवाद देती हूं तो नीरज निगम ने खुशी में दोनों हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर सहित राजनीतिक गलियारों में हलचल के साथ चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि कथा आयोजन में चंदा वसूली की चर्चाएं भी चौक चौराहों पर लोग जमकर चटकारे लेकर कर रहे हैं।

हेमा मालिनी बोलीं- नीरज निगम गुना विधायक, चर्चाएं तेज
कथा आयोजन में विगत दिवस पधारीं अभिनेत्री हेमा मालिनी के द्वारा नृत्य कार्यक्रम उपरांत भरे मंच से माइक पर कहा कि मैं गुना विधायक नीरज निगम को कार्यक्रम कराने के लिए बहुत धन्यवाद देती हूं इसके बाद नीरज निगम ने दोनों हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया हालांकि गुना के विधायक गोपीलाल जाटव हैं और वह बीजेपी से हैं नीरज निगम पूर्व में कांग्रेस मैं थे वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे।


कथा आयोजन को लेकर चंदा वसूली की चर्चाएं
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथा आयोजन में देश के प्रसिद्ध अनेकों कलाकारों का आगमन हो रहा है दिन के समय कथा तो रात के समय भजन संध्या के कार्यक्रम चल रहे हैं जिनमें रोजाना अलग-अलग कलाकार अपनी मोटी फीस लेकर कार्यक्रम देंगे और उस मोटी फीस का पैसा आम जनता से वसूला गया है। बड़े कलाकार कार्यक्रम करने आ रहे हैं जिसमें लाखों करोड़ों रुपया फूंका जा रहा है आखिर इतना रुपया आया कहां से? किसकी जेब से यह मोटी रकम खर्च हो रही है? हालांकि मीडिया के सवालों पर कार्यक्रम के कर्ता-धर्ता जवाब नहीं दे पाए और बगलें झांकते हुए नजर आए।

सरपंचों पर दबाव 51 हजार की बेदी लो …वरना कमीशन
शहर सहित सोशल मीडिया व मीडिया के ग्रुपों पर यह खबर जमकर वायरल हो रही है कि गुना विधानसभा क्षेत्र के अनेकों सरपंचों पर ?51000 वाली यज्ञ बेदी लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है वेदी ना लेने वाले सरपंच को आगे देख लेने व कमीशन लेने की धमकियां दी जा रही हैं आखिर इन चंदा वसूली में कितनी सच्चाई है यह तो संबंधित ही जानें लेकिन अब चंदा वसूली घपले बाजी की चर्चाएं मीडिया के ग्रुपों पर भी जमकर चल रही हैं बताया जाता है कि एक विशेष जाति के लोग एक विशेष व्यक्ति को विधायक के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे है।

Share:

Next Post

ब्राह्मण समाज जुलूस का अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत

Mon May 8 , 2023
आष्टा । 22 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती होने एवं आज परिणय उत्सव के चलते दोनों कार्यक्रम का सामूहिक जुलूस ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को शहर के मानस भवन से निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुन: मानस भवन पहुंचा जहा परिणय उत्सव संपन्न हुआद्य जहा दो नवयुगल दाम्पत्य सूत्र मे […]