देश

कांग्रेस ने बातचीत के लिए सचिन पायलट को दिया खुला न्योता

  • रणदीपसुरजेवाला ने कहा
  • भाजपा ने रचा षड्यंत्र
  • पायलट और उनके समर्थक विधायकों से की अपील
  • कांग्रेस पार्टी मतभेद दूर करने को तैयार
  • खुले मन से अपने परिवार में आइए, बात कर समस्या का होगा समाधान
  • होटल से ही मीडिया में बयान दीजिए कांग्रेस में है हमारी निष्ठा
  • हरियाणा के मानेसर की होटल में ठहरे समर्थक विधायकों से मिलने पहुंचे पायलट

जयपुर राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और बागी हो चुके पूर्व डिप्टी सीएम सीएम सचिन पायलट के बीच झगड़े को कम करने के लिए अब कांग्रेस हाईकमान ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एकमत से आखरी समय तक बगावत पर उतरे सचिन पायलट को मनाने पर जुट गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को खुला निमंत्रण देते हुए पार्टी और परिवार में एक बार पुनः खुले मन से लौट आने की अपील की है। सुरजेवाला ने कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए तो वह भूला नहीं कहा जाता है। आपकी जो भी समस्या है उसे पार्टी फोरम में आकर रखिए मिल बैठकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पार्टी ने भारी मन से सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई करने को मजबूर हुई है। इस प्रकरण से पार्टी हाईकमान भी काफी व्यथित है । सभी की इच्छा है कि नाराज सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक सभी अपने परिवार में वापस लौटें, जयपुर में आकर पार्टी फोरम में मिलजुल कर बात करें, उनकी हर समस्या का समाधान ढूंढा जाएगा। सुरजेवाला ने सचिन पायलट का नाम लेते हुए यह भी कहा कि आप अभी जहां जिस होटल में हैं , वहीं से बाहर आकर मीडिया में बयान दीजिए और कहिए कि हमारी कांग्रेस पार्टी में निष्ठा है और वहां से सीधे अपने घर जयपुर आइए, वहीं पर पार्टी फोरम के अंदर सारी समस्याओं का निदान निकाला जाएगा। कांग्रेश प्रवक्ता सुरजेवाला के इस बड़े बयान के बाद यह साफ हो चला है कि कांग्रेस बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती है, इसीलिए उसने बातचीत का एक बार फिर से खुला निमंत्रण उन्हें दिया है। सुरजेवाला ने इस पूरे प्रकरण के लिए भाजपा पर साजिश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया है। गौरतलब है कि सचिन पायलट थोड़ी देर पहले ही हरियाणा के मानेसर के आईटीसी ग्रैंड होटल में पहुंचे हैं, जहां उनके समर्थक विधायक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ठहरे हुए हैं

Share:

Next Post

नाबालिगों के शोषण के मामले में फरार प्यारेमिया को श्रीनगर से पकड़ा

Wed Jul 15 , 2020
इंदौर। नाबालिगों के शोषण में फरार आरोपी प्यारेमिया को पुलिस ने भोपाल से पकड़ा है। भोपाल आईजी उपेंद्र जैन ने बताया कि प्याटेमिया पर बीते दिनों पुलिस ने करवाई की थी। जिसके बाद से वह फरार है। जम्मू कश्मीर में उसके छुपने की खबर पर पुलिस ने श्रीनगर के एक ठिकाने में दबिश के दौरान […]