नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने बुधवार देर रात दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए 5 उम्मीदवारों की लिस्ट (candidates List) जारी कर दी. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब तक 68 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
कांग्रेस पार्टी ने बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा है.
इस सूची के साथ ही कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 68 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
मंगलवार को पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को मैदान में उतारा था.
इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने एक नाम वाली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कांग्रेस नेता अलका लांबा को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी.
इससे पहले दिसंबर में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से टिकट दिया गया था. नई दिल्ली सीट पर इस बार रोचक मुकाबला हो सकता है, इस सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित, बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. जबकि इसी सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी ताल ठोक रहे हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है और अब नामांकन की प्रक्रिया चालू है. इस बीच बुधवार को विजय मुहूर्त के मौके पर नामांकन की झड़ी लग गई. बीजेपी हो AAP या फिर कांग्रेस के नेता… ताबड़तोड़ नामांकन हुए.
बुधवार को 235 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. दरअसल, बुधवार से माघ के शुभ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि लग गई है. केंद्र में बृहस्पति बैठा हुआ है और वृष लग्न है, जिसे स्थिर लग्न माना जाता है. ये भी माना जाता है कि इस तिथि को शुभ मुहूर्त के दौरान किया गया काम सफल होता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved