उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

  • नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन- वक्ताओं ने क्षेत्र की बदहाली बताई

महिदपुर। अघोषित बिजली कटौती को लेकर गत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर रोड, झारडा और महिदपुर शहर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया तथा नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर के अध्यक्ष गजराज सिंह पवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर रोड के अध्यक्ष भरत शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झारडा के अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसौदिया, महिदपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सगीर बैग द्वारा महिदपुर में कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल कार्यालय के गेट पर विशाल धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए रणछोड़ त्रिवेदी ने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि 1 सप्ताह के अंदर क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए एवं अन्य गांव में जो डीपी जली पड़ी हैं उनको तत्काल बदला जाए एवं महिदपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गरीब हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है एवं पात्र होने के बाद भी पात्रता सूची से उनके नाम काटे जा रहे हैं एवं आवास के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। क्षेत्र में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है।


कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल आंचलिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल आंजना, रीता बडग़ुर्जर, अशोक नवलखा, दिनेश जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरुण बुरड़, पूर्व जनपद सदस्य मोहनसिंह पवार, ब्लॉक अध्यक्ष गजराजसिंह पवार, अशोक पाठक, रमेश सकलेचा ने भी संबोधित किया। महिदपुर रोड गोगापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत शर्मा ने उपस्थित विद्युत मंडल के अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में बताया कि क्षेत्र में ग्राम चितावद में गांव की डीपी विगत 1 माह से जली पड़ी है परंतु विद्युत मंडल द्वारा डीपी नहीं बदली जा रही है जिससे गांव में पेयजल का संकट उत्पन्न हो रहा है एवं मवेशी पानी के लिए दर-दर भटक रहे और किसानों द्वारा विगत 2 माह से क्षेत्र की सोसाइटी में गेहूं तोला गया है जिनका अभी तक गेहूं का भुगतान नहीं हुआ है जिससे क्षेत्र के किसान परेशान है। सेवादल के अध्यक्ष राधेश्याम गोलवी ने बताया कि महिदपुर नगर के अंदर अलग-अलग वार्डो में खाद्यान्न वितरण केंद्र बने हुए थे जो शासन द्वारा बंद कर दिए गए हैं एक स्थान पर बना दिए गए हैं जिससे महिदपुर शहर की खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था खराब हो गई है और गरीब लोगों को खाद्यान्न समय पर नहीं मिल रहा है एवं पूरे पूरे दिन खड़े रहकर खाद्यान्न के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कांग्रेस के आह्वान पर दिए गए धरने में क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं दूरदराज के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भारी उत्साह के साथ उपस्थित हुए। धरने के पश्चात राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विनोद शर्मा को दिया गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरुण बुरड़ ने किया। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण राठौड़, कैलाश बगाना, दिनेश बघेल, राधेश्याम गोलवी, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नागेश्वर त्रिवेदी, धनसिंह बापू, कुलदीप सिंह देवड़ा, सुमेर सिंह राठौड़, छोटू बना, विशाल सिंह, रघुवीर सिंह राठौड़, मंडलम अध्यक्ष बाबा नागौरी, एनएसयूआई अध्यक्ष विजय रावल, महेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह परिहार, मुन्ना राठौर, लेखराज मल्होत्रा, जीतू बाबा, जनपद सदस्य श्रवण लाल, लाल सिंह राठौड़, गोपाल सिंह वकील, शंकर नेता, उपसरपंच अजीज मंसूरी, अनोखी लाल शर्मा, शंभूलाल सूर्यवंशी, कान्हा पाटीदार, राजेश जाट, पप्पू भांबी, अरशद मंसूरी, भैरू सिंह परिहार, अनिल भवरासी, आत्माराम परमार, भुरू भाई, यूनुस मुल्तानी, सिद्दीक नागोरी, अफसार खां, अकरम अहिंगर आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

सफाई कर्मियों के लिए खरीदे गए सुरक्षा यंत्रों में भ्रष्टाचार.. 23 लाख में क्रय किए 22 आइटम

Fri May 20 , 2022
सीवर निरीक्षण कैमरा लगभग 4 लाख रुपए में खरीदा, जबकि बाजार में बेस्ट क्वालिटी कैमरा एक से सवा लाख रुपए में उपलब्ध उज्जैन। नगर निगम द्वारा सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के यंत्र खरीदे गए। इन यंत्रों की खरीदी में भारी भ्रष्टाचार की संभावना लग रही है, क्योंकि 23 लाख की जो खरीदी […]