बड़ी खबर

कांग्रेस अभी भी सिद्धू और चन्नी के बीच के मुद्दे सुलझा नहीं पा रही


नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) पार्टी  अभी भी (Still) पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeetsingh Channi)और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Sidhu)के बीच के मुद्दों (Issues) को सुलझा नहीं पाई है (Not able to resolve), क्योंकि सिद्धू ने राज्य अध्यक्ष के रूप में अपना काम फिर से शुरू करने के लिए एक और शर्त रखी है। सिद्धू नए महाधिवक्ता की नियुक्ति पर जोर दे रहे हैं।


इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान के दखल देने के बाद सिद्धू ने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, लेकिन काम शुरू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन नया महाधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा और नए डीजीपी पर पैनल प्राप्त होगा, वह कार्यालय में काम फिर से शुरू करेंगे।
उनकी घोषणा एडवोकेट जनरल ए.पी.एस. देओल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पंजाब सरकार ने पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को 10 नामों की सूची भेजी है।

सिद्धू ने कहा, “जब आप सच्चाई के रास्ते पर होते हैं तो पोस्ट मायने नहीं रखते।”19 जुलाई को राज्य प्रमुख नियुक्त किए गए, सिद्धू ने चरणजीत चन्नी के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्रियों को विभागों के आवंटन के कुछ मिनट बाद पार्टी प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया, जो अमरिंदर सिंह के बाद मुख्यमंत्री बने।
सिद्धू ही थे जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को बदलने के लिए आलाकमान बनाया था, लेकिन कांग्रेस ने चन्नी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया था। कांग्रेस ने राज्य के नए प्रभारी हरीश चौधरी को नियुक्त किया, जो अमरिंदर सिंह के ऑपरेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे, लेकिन अब तक मुद्दों को हल नहीं कर सके।

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने एक नई पार्टी बनाई है और कांग्रेस के उन तत्वों पर नजर गड़ाए हुए हैं जो नाखुश हैं और दावा किया है कि कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं।

Share:

Next Post

क्‍या खाना खाने के बाद टहलने से पाचन रहता है दुरूस्‍त? देखें क्‍या कहता है शोध

Sat Nov 6 , 2021
नई दिल्ली। बेहतर स्वास्थ्य (better health) और संपूर्ण फिटनेस के लिए खाना खाने के बाद कम से कम आधा घंटा टहलना जरूरी है। वॉक ना सिर्फ वज़न को कंट्रोल (weight control) करती है, बल्कि संपूर्ण हेल्थ का ध्यान रखती है। यह एक ऐसी कॉर्डियक एक्सरसाइज (cardiac exercise) है जो हमारे दिल की सेहत का भी […]