जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दियों में इस तरह कर लें लहसुन का सेवन, सेहत को मिलेंगें कमाल के फायदें

नई दिल्‍ली। लहसुन (Garlic ) सेहत के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। आमतौर पर भारतीय खाने में इसका बड़े पैने पर इस्तेमाल किया जाता है। लहसुन में कई तरह के खनिज और विटामिन (Vitamins) पाये जाते हैं जो हमारे इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाते हैं। वहीं लहसुन को कई बीमारियों (diseases) का रामबाण इलाज भी माना जाता है। वहीं रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन (Garlic) खाने से कई बीमारिया दूर हो जाती हैं। ऐसे में हम यहां आपको सुबह खाली पेट लहसुन खाने के फायदों के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

खाली पेट लहसुन खाने के फायदे-
लहसुन में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं।

वजन घटाए (Lose Weight)-
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन (Garlic ) खाने से वजन तेजी से घटता है। लहसुन में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के अतिरिक्त फैट को बर्न करने में मदद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लहसुन मेटाबोलिज्म (Metabolism) को बढ़ता है। जिससे मोटापे (obesity) की समस्या दूर होती है।

ब्लड शुगर (Blood Sugar) कंट्रोल करे-



लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक (compound called allicin) पाया जाता है। जो ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करता है। इसके लिए आपको रोजाना खाली पेट 4 लहसुन की कलियां चबानी चाहिए।

कैंसर (Cancer) से बचाए-
लहसुन में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी कार्सिनोजेनिक गुण पाए जाते हैं। हर सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करने से कैंसर से बचने में मदद मिलती है। वहीं लहसुन में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कई प्रकार के कैंसर से शरीर की सुरक्षा करता है।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

Juhi Chawla को इस केस में मिली फटकार, कोर्ट का सवाल- 6 महीने बीत गए, आप अब आईं...

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने 5जी वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) की अपील पर सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तारीख तय की है. कोर्ट ने जूही चावला की अपील पर कहा कि मामले पर तत्काल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि अभिनेत्री ने 5जी नेटवर्क […]