जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

मधुमेह के रोगियों को इन चीजों का सेवन करना सेहत के लिए पड़ सकता है भारी

डायबिटीज यानी मधुमेह की बीमारी से दुनिभर में 42 करोड़ से ज्यादा लोग ग्रसित हैं। भारत में भी लगातार डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अब भारत को मधुमेह की राजधानी भी कहा जाने लगा है। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो जाएगी। बता दें, डायबिटीज यानी मधुमेह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है। जो शरीर में इंसुलिन की कमी से होती है।

डायबिटीज (Diabetes) की मरीजों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि, इसके कारण शरीर में ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) बढ़ सकता है। जिससे कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में अनियमित रूप से शुगर लेवल का बढ़ना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है।

यूं तो डायबिटीज के मरीजों को ड्राई फ्रूट्स का नियमित तौर पर सेवन करना चाहिए। क्योंकि इससे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहती है। लेकिन कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स हैं, जिनका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। तो आज हम आपको बताएंगे की मधुमेह के मरीजों को किन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।



-किशमिश:
किशमिश (Raisins) में फ्रुक्टोज और ग्लूकोज के साथ ही कैलोरीज की अच्छी-खासी मात्रा पाई जाती है। जिसके कारण शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ सकती है। ऐसे में मधुमेह से जूझ रहे लोगों को किशमिश के सेवन से बचना चाहिए।

-खजूर:
खूजर(dates) में भी किशमिश की तरह ही शुगर की अधिक मात्रा पाई जाती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को खजूर खाने से बचना चाहिए। साथ ही सूखे हुए छुहारे का भी ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए।

-कैफीन:
डायबिटीज के मरीजों को कैफीन (Caffeine) के अधिक सेवन से परहेज करना चाहिए क्योंकि यह शरीर में शुगर की मात्रा को बढ़ा सकती है। ऐसे में चाय और कॉफी जैसी चीजों के सेवन से बचना चाहिए।

-सॉफ्ट ड्रिंक्स:
गर्मियों के मौसम में यू्ं तो सॉफ्ट ड्रिंक्स इंसान को तरोंताजा कर देती हैं। लेकिन मधुमेह से ग्रसित लोगों को यह नुकसान पहुंचा सकती है। सॉफ्ट ड्रिंक्स(Soft drinks) में मौजूद स्वीटनर और प्रिजरवेटिव अनियंत्रित तरीके से आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में सॉफ्ट ड्रिंक के सेवन से परहेज करना चाहिए।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। अगर आप पहले किसी बीमारी से ग्रसित है तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

Next Post

CBSE: PM मोदी ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग, 12वीं बोर्ड परीक्षा पर हो सकता है फैसला

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शाम सीबीएसई (CBSE) 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा। कोरोना (Corona) […]