देश

हनुमानजी की जन्मस्थली पर विवाद

महाराष्ट्र में जन्मे या कर्नाटक में… नासिक में साधु-संतों ने बुलाई धर्म संसद
नासिक। हनुमानजी (Hanumanji) की जन्मस्थली (Birthplace) को लेकर कई दिनों से विवाद (Controversy) बना हुआ है। इस विवाद को सुलझाने के लिए नासिक (Nashik) के महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) ने आज एक धर्म संसद बुलाई है, जिसमें देशभर के साधु-संत और धर्माचार्य शामिल होंगे।


नासिक के महंत गोविंददास ने दावा किया था कि हनुमानजी का जन्म कर्नाटक के कृष्णगंधा में हुआ है, जबकि अनुयायियों का मानना है कि हनुमानजी (Hanumanji) का जन्म नासिक के अजमेरी में हुआ था। धर्माचार्यों का कहना है कि हम इस पर विवाद नहीं चाहते और धर्म संसद जो भी फैसला सुनाएगी, हमें मान्य होगा।

Share:

Next Post

'जंजीर' के लिए अमिताभ बच्चन नहीं, धर्मेंद्र थे सबकी पहली पसंद

Tue May 31 , 2022
मुंबई: ‘जंजीर’ फिल्म (Zanjeer) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के जरिए ही बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का सितारा चमका और फिर वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. हालांकि, इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) ने जब अमिताभ बच्चन को इतनी बड़ी फिल्म […]