इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 13493 हुई, आज 243 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 243 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2975 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2692 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 13493 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 402 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 125 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 9393 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 28 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6165 है।

Share:

Next Post

भारत-अमेरिका सीमित व्यापार समझौता हस्ताक्षर के लिए तैयार : गोयल

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्ली। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच एक सीमित व्यापार समझौते का मसौदा पूरी तरह तैयार है तथा इस पर कभी भी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। गोयल ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी फोरम की बैठक को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा […]