इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 9069 हुई, आज 169 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 169 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2638 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2449 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 9069 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 337 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 75 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 6076 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 37 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5602 है।

Share:

Next Post

चीनी नागरिकों के जरिए एक हजार करोड़ से ज्‍यादा का हवाला ट्रांजेक्‍शन सामने आया

Wed Aug 12 , 2020
नई दिल्‍ली । भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का खुलासा किया गया है. छापेमारी में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के हवाला ट्रांजेक्शन का पता चला. शेल कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग हो रही थी. रैकेट में कई चीनी नागरिक, उनके भारतीय सहयोगी, बैंक कर्मचारी आदि शामिल बताए जा रहे हैं. आयकर विभाग […]