बड़ी खबर

अगले माह आ जाएगी कोरोना की दवा 2 DG, फर्जी खबरों से दूर रहने की सलाह

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ लड़ाई जारी है. बीते सोमवार (17 मई) को महामारी से जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से Dr. Reddys Laboratories के साथ मिलकर विकसित कोरोना की दवा(Corona Medicine) 2-DG को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई. इस दवा के बारे में Dr. Reddys Laboratories की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
Dr. reddys की तरफ से कहा गया है कि 2DG Drug अभी लॉन्च नहीं हुई है. इस दवा के जून तक बाजार में आने की संभावना है. हालांकि उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उससे पहले किसी भी मैसेज से सावधान रहें. सोशल मीडिया पर 2 DG को बेचने के किए जा रहे दावे फर्जी हैं.



Dr. reddys की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस दवा की कितनी कीमत होगी यह अभी तय नहीं किया है. आने समय में इसकी कीमत तय की जाएगी. डॉ रेड्डी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इसकी कीमत ऐसी रखी जाएगी जो सबकी पहुंच में हो, जल्द ही कीमतों का ऐलान हो सकता है.
बता दें, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में कोरोना की देसी दवा 2DG की पहली खेप रिलीज की. कोरोना की देसी दवा 2-डीजी पाउडर के रूप में पैकेट में आएगी और इसे पानी में घोल कर दिया जाएगा.

Share:

Next Post

कोरोना वैक्सीन से मप्र के इस शिक्षक की 10 साल पुरानी बीमारी खत्म, जानें क्‍या थी समस्‍या

Thu May 20 , 2021
बड़वानी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में एक और जहां वैक्सीनेशन(Vaccination) को लेकर कई तरह के भ्रम सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी और एक शिक्षक (Teacher) ऐसा है जिसका दावा है कि वैक्सीन(Vaccine) लगाने के बाद उसकी 10 वर्ष पुरानी खुजली की बीमारी पूरी तरह खत्म (10 year old itching disease completely […]