बड़ी खबर

दिल्‍ली में कोरोना का कहर : एक दिन में आए 24,383 नए कोरोना केस, संक्रमण दर 30 फीसदी

नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 24,383 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 34 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर 30.64% दर्ज की गई.


राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना (corona) मामलों में जनवरी माह में काफी उछाल देखा गया है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले. इसके अलावा 12 जनवरी को 67 हजार 551 और 13 तारीख को 28 हजार 867 कोरोना वायरस से संक्रमित(infected) लोग सामने आए. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है : स्वास्थ्य मंत्रालय

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया (Clarified) कि महाराष्ट्र (Maharashtra)में वैक्सीन की कोई कमी नहीं (No Shortage of Vaccines) है। मंत्रालय ने कुछ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी का आरोप लगाया गया है, उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें गलत हैं। मंत्रालय […]