देश

राजस्थान में लगतार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

जयपुर । राजस्थान में बढ़ते कोरोना के मामलों ने हालात बिगाड़ कर रख दिए हैं। नए केस के साथ ही अब मौत के आंकड़ों ने भी सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मई के पहले सप्ताह में राज्य में 1107 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। अप्रैल में यह आंकड़ा 1421 था यानी पिछले महीने के मुकाबले 78 प्रतिशत मौतें पिछले सात दिनों में ही हुई हैं। राहत की बात यह है कि रिकवर मरीजों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। राज्य के छोटे जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, नागौर में स्थिति बेहतर होने लगी है जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़ सरीखे जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं।

राज्य में बीते 24 घंटों में 17 हजार 987 नए संक्रमित मिले, जबकि विभिन्न जिलों में संक्रमण के कारण 160 मरीजों की मौत हो गई। राहत यह भी रही कि इस अवधि में विभिन्न जिलों में 17 हजार 667 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक 4202 नए मरीज जयपुर जिले में मिले। यहां संक्रमण के कारण 53 मरीजों की मौतें भी हुई। प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में अब तक इतनी बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव तथा मौतें नहीं हुई हैं।
इसके अलावा अजमेर में 487, अलवर में 1003, बांसवाड़ा में 161, बारां में 238, बाड़मेर में 318, भरतपुर में 309, भीलवाड़ा में 355, बीकानेर में 505, बूंदी में 124, चित्तौडग़ढ़ में 684, चूरू में 638, दौसा में 404, धौलपुर में 290, डूंगरपुर में 389, श्रीगंगानगर में 99, हनुमानगढ़ में 227, जैसलमेर में 402, जालोर में 172, झालावाड़ में 371, झुंझुनू में 370, जोधपुर में 1852, करौली में 181, कोटा में 748, नागौर में 201, पाली में 345, प्रतापगढ़ में 201, राजसमंद में 255, सवाई माधोपुर में 198, सीकर में 748, सिरोही में 346, टोंक में 132 तथा उदयपुर जिले में 1032 नए संक्रमित मिले।

प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के कारण जिन 160 मरीजों की जान गई, उनमें सर्वाधिक 53 मौतें जयपुर जिले में हुई। इसके अलावा जोधपुर जिले में 19, उदयपुर में 16, बीकानेर व सीकर में 10-10 मरीजों की मौतें हुई। प्रदेश के बारां, बूंदी, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही व टोंक ऐसे जिले रहे जहां संक्रमण के कारण एक भी मरीज की जान नहीं गई। अन्य जिलों में मरीजों की मौतें दर्ज की गई।

 

Share:

Next Post

Murder Case में फंसते जा रहे हैं Sushil Kumar, कई दिनों से फरार, परिवार से हुई पूछताछ

Sun May 9 , 2021
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवानों के बीच हुई लड़ाई में सागर धनखड़ की मौत हो गई। इस हत्या के आरोपी कहे जा रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) अब भी फरार हैं। लेकिन पुलिस ने सुशील कुमार पर अब शिकंजा […]