बड़ी खबर

देश में 12 करोड़ 46 लाख से अधिक हुआ कोरोना जांच का आंकड़ा

-दस लाख की आबादी पर 90 हजार से अधिक हो रही जाचें

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस (corona virus) की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्द पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 14 नवंबर को देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसत जांच का आंकड़ा (Corona investigation) 90 हजार को पार कर गया।

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के जारी आंकड़ो में बताया गया कि 14 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 46 लाख 66 हजार 819 पर पहुंच गया है। इसमें 14 नवंबर को आठ लाख पांच हजार 589 जांच की गई।

देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच भी 90 हजार 254 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

Share:

Next Post

Benafsha Soonawalla : बेनाफ्शा ने शेयर की बोल्ड बिकनी फोटो, जमकर हो रही वायरल

Sun Nov 15 , 2020
टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) रिएलिटी शो बिग बॉस में जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इसी दौरान प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) से बढ़ी नजदीकियों के साथ ही वे अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए सबसे चर्चित कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। हाल ही में बेनाफ्शा सूनावाला गोवा से वेकेशन मनाकर लौटी हैं। इस […]