120 उपचाररत, हालांकि गंभीर कोई नहीं, अगले 15 दिनों में मरीजों के बढऩे की संभावना विशेषज्ञों ने जताई
इंदौर। देशभर में कोरोना (Corona) के मरीजों (patients) की संख्या में कुछ इजाफा हो रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल डरने की कोई बात नहीं है और अधिकांश मरीज तीसरी लहर की तरह ही ए सिम्प्टोमैटिक या बिना लक्षण वाले ही सामान्य सर्दी, बुखार, जुखाम के मिल रहे हैं। इंदौर में भी उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 120 हो गई है और बीते 24 घंटे में भी 18 नए मरीज मिले। विजय नगर, पलासिया क्षेत्र में ये मरीज अधिक मिले हैं।
कोरोना (Corona) की पहली लहर को दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन दूसरी लहर सबसे अधिक घातक रही, जो गत वर्ष मार्च-अप्रैल में आई, जिसने देशभर में कोहराम मचाया और हजारों-लाखों जानें भी चली गई। इंदौर में भी दूसरी लहर का कहर कम नहीं था। लेकिन गनीमत रही कि कोरोना (Corona) की तीसरी लहर जो कि दिसम्बर अंत से शुरू होकर जनवरी-फरवरी तक रही, उसने अधिकांश लोगों को संक्रमित तो किया, मगर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम रही और मौत का आंकड़ा भी नहीं बढ़ा। सामान्य सर्दी, जुखाम, बुखार के कोरोनाग्रस्त मरीज तीन से चार दिन में ही स्वस्थ हो गए। अब चौथी लहर का असर शुरू हुआ और इंदौर में भी धीरे-धीरे मरीज बढ़ रहे हैं। अगले 15 दिनों में भी मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि चिंता की बात विशेषज्ञों ने नहीं बताई है। अधिकांश मरीज ए सिम्प्टोमैटिक ही मिल रहे हैं।
Share: