इंदौर न्यूज़ (Indore News)

100 से भी कम बचे इंदौर में कोरोना मरीज, 13 जिले मुक्त

नए मरीज भी मात्र 9 ही मिले…
इंदौर। बीते 24 घंटे में इंदौर में मात्र 9 कोरोना मरीज ( corona patient) ही और मिले हैं, जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या 100 से भी घटकर अब मात्र 94 रह गई है। यह अच्छी बात है कि रोजाना 10 हजार सैम्पल (samples) लिए जा रहे हैं। कल भी 10 हजार 287 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें मात्र 9 पॉजिटिव यानी संक्रमित मरीज ही मिले हैं। कोरोना (Corona)  के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black fungus)  के मरीजों में भी कमी आ गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक फिलहाल 159 ब्लैक फंगस मरीजों का ही उपचार चल रहा है।
प्रदेश में लगभग 10-12 कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं डेल्टा वैरिएंट (delt variant) का भी हल्ला मचा है और कुछ राज्यों में मरीजों की संख्या बढऩे लगी, जिसके चलते केन्द्र सरकार अपनी टीम भी भेज रहा है। इधर इंदौर में भी तीसरी लहर से निपटने की तैयारी चल रही है, जिसकी समीक्षा आज मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। वहीं संक्रमण दर तो हालांकि लगभग शून्य पर ही पहुंच गई है, क्योंकि बीते 24 घंटे में भी 10 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच में मात्र 9 कोरोना (Corona)  मरीज ही मिले हैं और उपचाररत मरीज भी 94 रह गए। कोरोना (Corona) के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black fungus)  में भी कमी आई है। वर्तमान में 159 मरीजों का इलाज चल रहा है और 729 की अभी तक सर्जरी की जा रही है, तो 1143 की इंडोस्कोपी (endoscopy) की गई। वहीं कल भी 11 मरीजों की सर्जरी और 15 की इंडोस्कोपी कराई गई, तो अभी तक एमवाय और उससे जुड़े अस्पतालों से 439 ब्लैक फंगस मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है और अधिकृत रूप से 53 मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से बताई गई है। बीते 24 घंटे में मात्र 2 मरीज ही ब्लैक फंगस के भर्ती किए गए। हालांकि इंदौर में आसपास के मरीज भी ज्यादा है।

Share:

Next Post

रेंडम सैम्पलिंग पर जोर, बाजारों में अचानक पहुंच रही हैं टीमें

Sat Jul 3 , 2021
इन्दौर। कोरोना  संक्रमण (corona infection) से शहर को जरूर राहत मिल रही है, लेकिन अभी-भी खतरा टला नहीं है, इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी पूरी तरह सक्रिय है और लगातार रैंडम सैंपलिंग कर रही है। प्रतिदिन 9 से 10 हजार सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। शहर में व्यापार-उद्योग, ऑफिस, मॉल […]