भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Corona बेकाबू… Mask पहनाने पर बढ़ाई सख्ती

  • जुर्माना और जेल भेजने की होगी कार्रवाई

भोपाल। मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण (Corona infection) रोकने के लिए मास्क (Mask) लगाना आवश्यक है। हर व्यक्ति मास्क (Mask) लगाए इसके लिए लोगों को सीख दिए जाने के साथ सख्ती भी जरूरी है। प्रदेश (Pradesh) में सभी वर्गों के सहयोग से सघन जनजागरूकता अभियान (Public Awareness Campaign) चलाया जाए। सभी माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। ऐसा माहौल बने कि हर व्यक्ति मास्क (Mask) लगाने के लिए स्वत: प्रेरित हो। साथ ही मास्क (Mask) न लगाने पर जुर्माना (Penalty) लगाया जाए एवं कुल समय के लिए ओपन जेल (Open Jail) में भी रखा जाए। समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 20 हजार 369 एक्टिव प्रकरण है। प्रदेश (Pradesh) की गत 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 10.1 प्रतिशत है। तुलनात्मक रूप से संक्रमण (Infection) में देश में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आठवें स्थान पर है। जबकि भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) समेत अन्य शहरों में औसत पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 20 फीसदी से ज्यादा है।

उपार्जन केंद्रों का भी निरीक्षण करें प्रभारी अधिकारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण के लिए जिलों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिले में भ्रमण के दौरान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखें। उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

बार्डर सील, गुड्स वाहनों पर रोक नहीं
इंदौर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना उपचार के लिए 10 हजार बैड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। निजी अस्पताल कोरोना उपचार के लिए शासन द्वारा निर्धारित फीस ही लें, यह भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठ व्यवस्था हो। महाराष्ट्र बॉर्डर सील किया जाए तथा गुड्स के वाहन, आवश्यक सेवाओं के वाहन और आपातकालीन आवागमन छोड़कर आवाजाही न हो।

गरीबों का होगा… निशुल्क इलाज
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब मरीज का नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्हें आयुष्मान कार्ड के आधार पर नि:शुल्क चिकित्सा दें। साथ ही आवश्यकतानुसार जिन निजी अस्पतालों में बेड्स खाली हैं, उनके साथ अनुबंध कर बेड्स की संख्या बढ़ाएँ। चौहान ने कहा कि कोरोना आदि के संबंध में गलत तथ्य प्रकाशित/प्रसारित नहीं होने चाहिए। परंतु सही तथ्य प्रकाशित/ प्रसारित होने पर तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए।

लॉकडाउन में भी होगा… वैक्सीनेशनल
प्रदेश में जिन शहरों में आज लॉकडाउन है, वहाँ भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन के लिए लोग अपनी पहचान पत्र दिखाकर जा सकेेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन संबंधी गाडलाइन जारी करे। कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से इनकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए।

बनाए गए… कंटेंनमेंट जोन
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि होम आइसोलेशन की सख्त मॉनिटरिंग की जाए। गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई की जाए। जिन जिलों में अधिक संक्रमण है, वहाँ माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए जाएँ। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट समय पर आ जाए। जिन जिलों में आवश्यकता हो कोविड केयर सेंटर्स बनाए जाएँ। जो जिले संडे लॉक डाउन की अनुमति चाहते हैं, उन्हें अनुमति दी जाए। फीवर क्लीनिक पर अच्छी व्यवस्था हो। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण न फैले इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ : बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद, 31 घायल

Sun Apr 4 , 2021
बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ (Encounter) में अब तक 22 जवानों के शहीदत की खबर आ रही है। इस दौरान 31 जवान घायल हुए हैं, जिसमें सात की हालत गंभीर है। पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) खत्म होने […]