बड़ी खबर

बीते 24 घंटों में सामने आए 8 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 10 लोगों की मौत


नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि भारत में (In India) सोमवार को पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) 8 हजार से ज्यादा नए कोविड -19 मामले (More than 8 Thousand New Covid Cases) दर्ज किए (Were Reported), साथ ही इसी अवधि में, देश ने 10 लोगों की मृत्यु (10 People Died) दर्ज की, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,24,771 हो गया। सक्रिय मामले बढ़कर 47,995 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.11 प्रतिशत है।


पिछले 24 घंटों में 4,592 मरीजों के रिकवर होने के बाद कुल संख्या 4,26,57,335 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है। जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24 प्रतिशत हो गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.21 प्रतिशत रही है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,49,418 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.51 करोड़ से अधिक हो गई।

सोमवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 195.19 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,50,56,366 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.51 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

Share:

Next Post

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार, पुणे पुलिस ने गुजरात से दबोचा

Mon Jun 13 , 2022
पुणे। पुणे पुलिस (Pune Police) ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में शूटर संतोष जाधव (Shooter Santosh Jadhav) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें कि जाधव भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का वांछित संदिग्ध है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड के एक संदिग्ध […]