इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रहवासियों के लिए जनता दरबार लगाएंगे पार्षद जीतू यादव

  • वार्ड 24 में हर घर में त्योहार की तरह मना जन्मदिन… किसी ने फलों से तो किसी ने ड्रायफ्रूट से… दिनभर हुए परमार्थ के कार्य
  • वार्ड में रोजगार मेले और नशामुक्ति अभियान भी चलेगा

इंदौर। हजारों युवाओं के दिलों पर छाप छोडऩे वाले निगम परिषद के सदस्य युवा नेता जीतू यादव के जन्मदिन पर कल उनके समर्थकों ने दिनभर परमार्थ के कार्य किए। क्षेत्र के रहवासियों का आशीर्वाद लेने निकले युवा नेता की रहवासियों ने आरती उतारकर जहां मुंह मीठा करवाया, वहीं बुजुर्गो ने अपने आशीर्वाद से नवाजा।

जन्मदिन पर दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को जहां सिलाई मशीन वितरित की गई, वहीं जीतू यादव ने अपने सभी साथियों के साथ संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में हम सभी एक जुट होकर वार्ड 24 को उन्नत और आदर्श वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। युवाओं के लिए हम रोजगार मेले लगाएंगे, नशामुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को व्यसनों से दूर करने का 100 प्रतिशत प्रयास करेंगे। महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए लघु उद्योगों के अवसर मुहैया करवाएंगे। इसी के साथ वार्ड की कोई भी समस्या हो, उसका निराकरण करने के लिए जनता दरबार लगाएंगे। वार्ड में ज्यादा से ज्यादा शासन की योजना का लाभ दिलवाएंगे।


जन्मदिन पर यादव ने अपने दिन की शुरुआत भगवान हनुमानजी महाराज के दर्शन से करते हुए अपने राजनैतिक गुरु विधायक रमेश मेन्दोला का आशीर्वाद प्राप्त किया। यादव को जन्मदिन पर मुख्य रूप से मुन्नालाल यादव, राजेन्द्र राठौर, योगेश मिश्रा, चन्दूराव शिन्दे, जितेन्द्र त्रिपाठी, गोलू शुक्ला, बबलू मिश्रा, राजू सुनहरे, रत्नेश मेन्दोला, कैलाश परमार, जे.पी. चौकसे, सूरज रजक, अतुल बंसल ने बधाई दी, वहीं पिन्टू शिन्दे, बंटी ठाकुर और दिलीप बसवाल ने अपने युवा नेता को ड्रायफ्रूट से तुलवाया और उन्हें जरूरतमंदों में वितरित किया। सोनू कमलदीप, बाबू यादव, महेन्द्र यादव ने तीन पुलिया चौराहा पर बड़ी स्क्रीन लगाकर यादव को लड्डू से तौला, वहीं कृष्णा शर्मा, विजय रावड़े ने फलों से तौलकर गरीब बस्तियों में फलो को वितरित किया।

कपिल गौर, रामू भाई ने मिठाई वितरित कर आतिशबाजी की। कुलकर्णी नगर चौराहा पर बड़ी स्क्रीन पर यादव के सेवाकार्यों की शार्ट फिल्म प्रदर्शित करते हुए अभिलाष यादव, आकाश सिसोदिया, पवन यादव ने सभी का मुंह मीठा करवाया। जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों के कई घण्टों सेवा करने वाले जीतू यादव ने कल कुष्ठ रोगियों के आश्रम में जाकर खुद अपने साथी मनोज परमार के साथ कुष्ठ रोगियों को स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से करवाया।

इस अवसर पर उनके साथ विजय चरावंड़े, मनीष जैन, चंदू चौधरी, पवन जाटव, मयूर हंस पाल, राहुल सूर्यवंशी, सचिन चौधरी, विवेक माली, कृष्णा शर्मा, सूरज खोड़े, मनीष सूर्यवंशी, सुनील मेक, अंशु शुक्ला, मनोज मिश्रा, आनंद पुरोहित, संदीप जोशी, मनीष तिवारी, कपिल गौर, मनोहर खंडेलवाल, रवि जैन, संजीव उपाध्याय, उमेश शर्मा, आलोक तिवारी, मोनू चौहान, नोनू भाई, विनय ठाकुर, धनराज परिता, लखन पटेल, राहुल चौकसे, मनोज परमार, साहिल शेख, अजय वर्मा, आदिल गौरी, राहुल सोनी, धीरज ठाकुर, भाइयों यादव, गुड्डू ठाकुर ,गोलू पचौरी, राजू भाई,अभिमान, रजत अकोदिया, दीपक यादव, यश भगवती, मुकेश मंजे, विक्की रघुवंशी, आनंदपाल, अक्षय दुबे, हनी यादव, कृष्णा शर्मा, रितु गुरुजी, शरद गुरु, मोनू कल्याणे, नानू पांडे, आदेश शर्मा, दीपक गुप्ता मौजूद थे।

Share:

Next Post

बिजली की रिकार्ड खपत, बेहतर आपूर्ति के लिए तीन महीने में बदल डाले 10 हजार ट्रांसफार्मर

Tue Dec 13 , 2022
कंपनी का दावा- 60 फीसदी शिकायतों में आई कमी इंदौर। रबी सीजन में सिंचाई के लिए बेहतर बिजली देने में बिजली कंपनी लगातार प्रयास कर रही। पिछले 1 महीने से रिकॉर्ड खपत 6000 मेगावाट को पार कर रही है तो चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए बिजली कंपनी ने पिछले 3 महीनों में 10000 से ज्यादा ट्रांसफार्मरों […]