बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP के इस जिले में बना देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, वाहनों से वन्यप्राणियों को नहीं होगी परेशानी

सिवनी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे बनाया गया है. इसका निर्माण नेशनल हाईवे-44 पर नेशनल हाईवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने किया है. यह हाईवे सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के बफर एरिया से गुजरता है. इस हाईवे को इस तरह से बनाया गया है, जिससे वन्यप्राणियों को बिल्कुल परेशान नहीं होगी.

29 किमी की ये सड़क नेशनल हाईवे-44 का हिस्सा है. इसे जब बनाया जा रहा था, तब सभी विभागों को वन्यप्राणियों की चिंता सता रही थी. ऐसे में वन विभाग, एनटीसीए, डब्ल्यूआईआई और पेंच टाइगर रिजर्व ने पूरी जांच के बाद वन्यप्राणियों के आने-जाने के लिए एनिमल अंडर पास बनाने का सुझाव NHAI को दिया था. इसलिए वन्यक्षेत्र की 21.69 किलोमीटर एलिवेटेड फोरलेन सड़क एवं अंडरपास के दोनों किनारों पर साउंड बैरियर और हेडलाइट रिड्यूजर लगाकर लगभग 4 मीटर स्टील की ऊंची दीवार तैयार की गई है.


इस दीवार का फायदा ये हुआ कि इसकी वजह से भारी वाहनों की हेडलाइट की तेज रोशनी और शोरगुल जंगल तक नहीं पहुंचते. लाइट के साथ-साथ ट्रैफिक का भी वन्यजीवों पर कोई असर नहीं होता. जानवरों के साथ-साथ यहां किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए संभावित जगहों पर CCTV लगाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, वन्यप्राणियों की सुरक्षा के मद्देनजर मोहगांव से खवासा के बीच NH-44 के 29 किमी हिस्से का निर्माण नहीं हो पा रहा था. ये मामला 10 साल से अटका हुआ था. सरकार ने पुरानी सड़क को फोरलेन में बदलने की योजना बनाई. इस तरह किसी टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरने वाले देश के पहले साउंड एवं लाइट प्रूफ नेशनल हाईवे की नींव रखी गई.

इस प्रोजेक्ट की लागत 950 करोड़ रुपये है. इसे हाइटेक बनाया गया. जानवरों के लिए 14 एनिमल अंडर पास बनाए गए. इन्हें नेशनल हाईवे के 3.5 किलोमीटर हिस्से में बनाया गया. यहां पानी निकासी के लिए 58 कलवर्ट (पुलिया) में से 18 एनिमल क्रॉसिंग कलवर्ट बनाए गए हैं. अब जंगली जानवर ऊपर से न जाकर नीचे से सड़क पार कर रहे हैं.

Share:

Next Post

मज़हबी नशा

Mon Oct 18 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक कल मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के सांप्रदायिक दंगों पर इन दोनों पूर्व-भारतीय देशों की बदनामी का जिक्र किया था लेकिन दिल्ली की सिंघु-सीमा पर हुई नृशंस हत्या ने तो भारत को भी उसी श्रेणी में ला खड़ा किया है। यदि पाकिस्तान और बांग्लादेश जिन्ना और मुजीब को शीर्षासन करवा रहे हैं […]