देश व्‍यापार

देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर के हाथ अब एचसीएल की कमान

नई दिल्‍ली। देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा अब एचसीएल की (चेयरपर्सन) अध्‍यक्ष बन गई हैं। दिगगज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। अब महज 38 साल की रोशनी के कंधों पर अपने पिता शिव नाडर की कंपनी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।

कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने शिव नाडर के स्थान पर उनकी बेटी और कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड़ और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। उनकी नियुक्ति तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गई है। हालांकि, शिव नाडर मुख्य रणनीति अधिकारी के पदनाम के साथ कंपनी के एमडी बने रहेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में पली बढ़ीं रोशनी नाडर मल्होत्रा को साल 2013 में भारत के तीसरे सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी एचसीएल टेक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के तौर पर शामिल किया गया था। रोशनी केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूएसए से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हैं। रोशनी शुरु से ही एचसीएल के सारे स्ट्रेटैजिक फैसले लेती रही हैं, जिसकी वजह से महज 28 साल की उम्र में आईटी कंपनी एचसीएल की सीईओ बन गईं।

उल्‍लेखनीय है कि रोशनी को साल 2017 से 2019 के बीच फोर्ब्स ने ‘द वर्ल्ड्स 100 मोस्ट पावरफुल वूमेन’ की सूची में जगह दी थी। इसके अलावा आईआईएफएल वेल्‍थ हुरुन इंडिया के मुताबिक साल 2019 में रोशनी नाडर मल्‍होत्रा 31,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश की सबसे अमीर महिला थीं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद मंत्री गोविंद सिंह का एक और बड़ा दावा

Fri Jul 17 , 2020
  अभी तो दो और कांग्रेस विधायक लाइन में हैं, जल्द होगी भाजपा में आने की पुष्टि एक और कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी के इस्तीफे के बाद मप्र में अब विधानसभा की 26 सीटें खाली भोपाल मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। […]