व्‍यापार

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के साथ ही जमा दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला भी जारी है. कल ही एसबीआई ने अपने ग्राहकों में जमा दर में बढ़त का गिफ्ट दिया था. इसके बाद अब इस लिस्ट में आज एचडीएफसी बैंक भी शामिल हो गया है. एचडीएफसी बैंक ने आज अपनी जमा दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. दरों में बढ़त आज से लागू हो गई है. बाकी सभी बैंकों की तरह ही एचडीएफसी सीनियर सिटीजन को बढ़ी हुई दरों पर भी आधा प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज प्रदान कर रहा है. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के साथ साथ इंडियन ओवरसीज बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और यस बैंक ने भी अपनी दरों में बढ़ोतरी की है.

कितनी बढ़ी एचडीएफसी बैंक की जमा दरें
एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर दरों में बढ़ोतरी कर दी. बढ़त के बाद बैंक अधिकतम 7 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 साल से कम की अवधि के लिए अधिकतम दरें 6 प्रतिशत हैं वहीं 1 साल से 15 महीने के लिए दर 6.5 प्रतिशत, 15 महीने से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी पर दरें 7 प्रतिशत हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को इस पर आधा प्रतिशत की अतिरिक्त रकम मिलेगी. सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.75 प्रतिशत की दर ऑफर की जा रही है. दरअसल एक विशेष योजना के कहत 5 साल से 10 साल की एफडी के लिए उन्हें 0.25 प्रतिशत और ब्याज मिल रहा है जो आधा प्रतिशत के अतिरिक्त ब्याज के साथ मिलेगा. यानि उन्हें इस अवधि के लिए 7 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर पर 0.75 प्रतिशत ब्याज और मिल रहा है.


और किसने बढ़ाई हैं दरें
एसबीआई ने 2 करोड़ से कम की एफडी दरों को बढ़त की है. 211 दिन से 10 साल की अलग अलग अवधि में दरें 25 से 65 बेस अंक बढ़ी हैं. एक से लेकर 3 साल के लिए दरें बढ़कर 6.75 हो गई है.वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक ने अलग अलग अवधि के लिए दरों को 20 बेस अंक बढ़ाया है. एक साल की अवधि से अधिक की मैच्योरिटी पर 6.35 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. कोटक महिंद्रा बैंक ने भी माह के शुरुआत में एफडी दरें बढ़ा दी थी फिलहाल बैंक अधिकतम 6.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, वहीं सीनियर सिटीजन को आधा प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज भी है. यस बैंक ने भी अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी कर दी है बैंक अधिकतम 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है वहीं सीनियर सिटीजन को 8 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है.

Share:

Next Post

पत्नी का शव सूटकेस में ठूंस 400 KM दूर जाकर जलाया, 16 दिन बाद यूं खुला राज

Wed Dec 14 , 2022
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक डॉक्टर को अपनी डॉक्टर पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए. बताया गया कि डॉक्टर ने अपने पिता की मदद से पहले डॉक्टर पत्नी की […]